राजस्थान में बुलंद होते बदमाशों के हौसलेः व्यापारी के घर पहुंचने से पहले हमला कर, अंजाम दी लूट की वारदात

घात लगाकर बैठे बदमाशों ने व्यापारी पर चाकू से वार कर 2 लाख लूट कर भागे। व्यापारी के घर पहुंचने से पहले दिया वारदात को अंजाम। घायल बिजनेसमैन को आसपास के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया...

झालावाड़ ( jhalawar). राजस्थान के झालावाड़ जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। मंगलवार, 21 जून की रात यहां बदमाशों ने दुकान से घर आते समय एक व्यापारी के गाड़ी से उतरते ही उस पर चाकू से हमला किया और उसके हाथ से 2 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वही मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। घटना में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना झालावाड़ के खानपुर कस्बे की है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर  रही है।

इस तरह दिया घटना को अंजाम

Latest Videos

अटरू रोड का रहने वाला व्यापारी महेश अपनी दुकान बंद कर घर आ रहा था। जब वह घर की तरफ कार से उतरने लगा तो वहां तीन चार बदमाश आए जिन्होंने महेश के गाड़ी से उतरते ही उस पर पहले तो चाकू से हमला किया। जिसने व्यापारी महेश के पैर, पेट चाकू से जख्मी हो गए जिससे महेश पूरी तरह से लहूलुहान हो गया। इसके बाद बदमाश उसके हाथ से 2 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी और लोगों से जुटा रही जानकारी

पुलिस अधीक्षक राजीव परिहार ने बताया कि तीन से चार बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। प्राथमिक तौर पर यह पता चलता है कि आरोपियों ने दुकान से निकलने के साथ ही व्यापारी की रेकी की जिसके बाद घात लगाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। वही मामले में कुछ लोगों का कहना है कि बदमाशों ने फायरिंग की। फिलहाल इसकी भी जांच जारी है। बदमाशों की तलाश में पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही व्यापारी की दुकान से घर आने जाने के रूट पर भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े- 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh