राजस्थान की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाः लोन की किस्त मांगने गए कर्मचारियों के साथ हो गया कांड

राजस्थान के झुंझुनू शहर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। वारदात को गुरुवार के दिन अंजाम दिया गया। पर इस मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर केस शुक्रवार के दिन दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 16, 2022 2:09 PM IST

झुंझुनू (jhunjhunu). राजस्थान के झुंझुनू शहर से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना के बाद पुलिस ने अब पर्चा बयान के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उस व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों की जान लेने की कोशिश की। दोनों कर्मचारी लोन की बकाया किस्त नहीं चुकाने पर उक्त व्यक्ति के पास तकाजा करने आए थे, लेकिन यह तकाजा करना उसे पसंद नहीं आया और उसने दोनों कर्मचारियों पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर आज सवेरे 1 को छुट्टी दे दी गई है। दूसरा अस्पताल में भर्ती है उसने पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है।

लोन की वसूली करने गए थे, कर दिया हमला
जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने बताया कि चूना का चौक इलाके में गुरुवार शाम की है घटना है। लेकिन इस मामले में आज पर्चा बयान दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारी नवीन और कुलदीप खेतानों का मोहल्ला में रहने वाले सुरेंद्र स्वामी के घर गए थे। गुरुवार शाम में सुरेंद्र को बकाया किस्त नहीं चुकाने पर तकाजा करने गए थे। सुरेंद्र ने कहा कि पास ही स्थित चुना का चौक में चलें, वहां पर वह किस्त दे देगा।  तीनों चौक में आ गए और वहां पर सुरेंद्र हलवाई की दुकान के पास जाकर खड़ा हो गया। तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे दौरान सुरेंद्र ने कढ़ाई में से खौलता हुआ तेल उन दोनों पर फेंक दिया और भाग गया। 

Latest Videos

लोन डिफॉल्टर के साथियों ने की मारपीट 
कुलदीप और नवीन ने आरोप लगाया है कि इस घटना के अलावा सुरेंद्र और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट भी की और उनके पास रखा हुआ कलेक्शन का 2 लाख रुपए भी लूट लिया। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से झुंझुनू जिले के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल नवीन अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। उसके चेहरे, पेट और पीठ पर उबलता हुआ तेल फेंकने के कारण फफोले हो गए हैं। उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस सुरेंद्र स्वामी की तलाश कर रही है। वह कल शाम से ही घर से लापता है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में नौकरी मांगने की मिली खौफनाक सजाः गाड़ी से कुचला, गोलियां चलाई,पुलिस वाहन को भी नही छोड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता