कौन हैं देश की सबसे युवा अमीर कनिका टेकडीवाल: पहले कैंसर को हराया, फिर एक आइडिया ने बदली दी जिंदगी

Published : Jul 30, 2022, 11:34 AM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 11:39 AM IST
कौन हैं देश की सबसे युवा अमीर कनिका टेकडीवाल: पहले कैंसर को हराया, फिर एक आइडिया ने बदली दी जिंदगी

सार

कनिका टेकडीवाल एक खुद की कंपनी है जिसका नाम जेट सेट गो है। कनिका ने सिर्फ 17 की उम्र में काम शुरु कर दिया था। उन्होंने एविएशन कंपनी में काम किया। कानिका के पिता अनिल टेकडीवाल कैमिकल और रियल स्टेट के कारोबार करते हैं।

झुंझुनू. राजस्थान के झुझुनूं शहर की रहने वाली 33 साल की कनिका टेकडीवाल की बात पूरा देश कर रहा हैं। कनिका  सबसे कम उम्र की महिला अमीरों की सूची में जो शामिल हैं। इतनी सी उम्र में उनके पास करीब 420 करोड़ रुपए की सम्पत्ति है। कोटक प्राईवेट बैंकिंग हुरुन  ने हाल ही में सौ अमीर महिलाओं की सूची प्रकाशित की है। इसमें कनिका का नाम शामिल है। कनिका की खुद की कंपनी है जिसका नाम जेट सेट गो है। कंपनी आम लोगों को एयर क्राफ्ट उपलब्ध कराने का काम करती है। ये प्राइवेट जेट और हैलीकॉप्टर होते हैं। कनिका, टेकडीवाल जेट सेट गो कंपनी की सीआईओ और फाउंडर हैं। कहा जा रहा है कि उनके पास खुद के प्राइवेट जेट है। 

झुझुनूं के उदयपुरवाटी की निवासी है कनिका टेकडीवाल 
देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला कनिका राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के बड़ागांव की रहने वाली हैं। कनिका के पिता अनिल टेकडीवाल कैमिकल और रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े हैं। कनिका की शुरुआती शिक्षा दक्षिण भारत के बोर्डिंग स्कूल में हुई है और उसके बाद इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है। उन्होंने हैदराबाद के बिजनेस मैन से शादी की है। बताया जा रहा है कि कनिका इस साल अक्टूबर में अपने गांव आएंगी और वहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 

17 की उम्र में काम शुरु कर दिया था कनिका ने 
कनिका ने सिर्फ 17 की उम्र में काम शुरु कर दिया था। उन्होंने एविएशन कंपनी में काम किया। जहां से उन्हें अपना कारोबार शुरू करने की प्रेरणा मिली। लेकिन कनिका जब 20 साल की हुई तो उन्हें कैंसर के बारे में जानकारी मिली। पता चला कि उनको कैंसर है तो उन्होंने काफी समय तक इसका इलाज लिया और बाद में अपने सपने पूरे किए। कनिका का कहना है कि कैंसर ने उन्हें और मजबूत किया है।

कैसे आया बिजनेस का आइडिया
उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में अपने एक सह कर्मचारी के साथ बातचीत करते हुए उन्हें जेटसेटगो का आइडिया आया। इसके बाद उन्होंने इसके बारे में सीरियसली सोचना शुरू किया और फिर एक दिन उनका सपना पूरा हुआ। अब उनकी कंपनी देश की मानी-जानी कंपनी है।

इसे भी पढ़ें- ये है राजस्थान की पहली स्काईडाइवर: 10 साल की उम्र से किया एडवेंचर, 13000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी