
जोधपुर. राजस्थान में सालों पहले हुआ भंवरी देवी हत्याकांड का मामला एक बार फिर चर्चा में है। बुधवार के दिन फिर भंवरी देवी की मौत हुई है। लेकिन यह भंवरी देवी वह नहीं जिसकी वजह से कई मंत्रियों को जेल हो गई। यह भंवरी देवी एक किसान है। जो आज सुबह जोधपुर की एक नहर में पैर फिसलने से गिर गई। इस भंवरी देवी को बचाने के चक्कर में पास में ही काम कर रहे दो युवक भी पानी में उतर गए। लेकिन तेज बहाव के चलते उनकी भी मौत हो गई। फिलहाल तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
नहर में डूबने से गई महिला की जान
दरअसल जोधपुर के देवानिया गांव मैं बुधवार सुबह गांव की ही रहने वाली भंवरी देवी नहर के किनारे चल रही थी। अचानक को उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जाकर गिर गई। डूबते हुए भंवरी मदद के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगी। ऐसे में पास के ही खेत में काम कर रहे दो युवक को संतोष और उदाराम ने पानी में छलांग लगा दी। लेकिन पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज था कि भंवरी के साथ वह दोनों भी पानी में डूब गए।
आस पास के लोगों ने खोज बीन शुरू की, पुलिस को सूचना दी
जब पास के ही दूसरे खेतों में काम कर रहे लोगों को इसकी सूचना लगी तो उन्होंने अपने स्तर पर ही नहर में तीनों की तलाश शुरू कर दी। और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शव पानी से बाहर निकाल लिए गए। जहां से तीनों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मेहरबान मानसून के कारण रेगिस्तानी इलाके में भी तेज बहाव
राजस्थान में इस बार मानसून जबरदस्त तरीके से मेहरबान हुआ। जिस का ही नतीजा है कि रेगिस्तानी इलाके जोधपुर और जैसलमेर जैसे में भी औसत से करीब 20 से 30% ज्यादा ही बारिश हुई है। ऐसे में यहां बारिश रुकने के करीब 10 दिनों के बाद भी नदी और नहरें अपने पूरे तेज बहाव के साथ ही बह रही है। इस तेज बहाव के चलते ही तीनों की मौत हुई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।