
जोधपुर.उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में कहा गया कि पार्टी के सत्ता में आने पर देश में चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट से करवाए जाएगे। कांग्रेस की इस बात पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस में अभी भी लोकतंत्र नहीं आया है कोई बडी बात नहीं कि यह पार्टी सोलहवीं शाताब्दी की तरह राजतंत्र भी वापस ले आए और जीवन पर्यंत तक नेहरू गांधी परिवार का शासन रहे। इस तरह की अंधभक्ती से कांग्रेस डूबी है और इसे और अधिक डूबोने का काम गहलोत साहब कर रहे हैं।
किसान कर्जमाफी का क्या हुआ
शेखावत ने कहा कि नव संकल्प शिविर में कांग्रेस द्वारा राज्य की जनता को जो वादे किए तो उनको लेकर भी बात होनी चाहिए थी। राहुल गांधी ने एक से दस तक गिनाते हुए कर्ज माफी की बात कही थी। लेकिन चार से अभी तक कोई कर्ज माफ नहीं किया गया है। 9 लाख किसान अपने हाथ से जमीन गिरवी रखने के कारण खोते जा रहे है जिस वजह से और परेशान होकर फेसबुक पर लाइव सुसाइड कर रहे हैं ।
राज्य के कानून व्यवस्था पर भी बात करनी थी
उन्होने आगे कहा कि शिविर में प्रदेश की कानून व्यवस्था की भी बात करनी चाहिए थी क्यों राजस्थान रेप कैपिटल बन गया। नमक कारोबारी की घटना ने तो पूरे राजस्थान को हिला दिया। कांग्रेस सरकार में शामिल उप मुख्य सचेतक का नाम एफआईआर में शामिल है, उनके कहने पर गोली मारी गई है। हालत यह है कि उपमुख्य सचेतक से लेकर मंत्री पुत्र के कारनामे सुर्खियां बने हुए हैं। इस पर भी चिंतन होना चाहिए था कि उनके नेता विधायक क्यों बेलगाम हो रहे हैं। कांग्रेस क्यों बेलगाम हुई है। नेताओं का चाल चरित्र क्या है? तो संभवत लोग कांग्रेस पर विश्वास कर लेते लेकिन अब विश्वास खो रहे हैं तो यात्राएं निकालने की नौटंकी करने जा रहे हैं। लेकिन जनता इसमें साथ नहीं देगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।