
जोधपुर. 25 सितंबर को जोधपुर के जालसू क्षेत्र में रेलवे की पटरियों के नजदीक पुलिस को जयपुर निवासी गोपाल सिंह का शव मिला था। गोपाल सिंह का शव पटरियों के पास पड़ा था। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया और उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। उसके पास एक सुसाइड नोट मिला जिसमें किसी सीबीआई अफसर का जिक्र था। पास में टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला। इन दोनों सबूतों से जब जांच पड़ताल की गई तो पुलिस ने एक ऐसी बड़ी गैंग खोल दी जिसके पास बड़ी मात्रा में पैसा होने की जानकारी मिली है। गैंग के तीन बदमाश पकड़े गए हैं। इनमें राहुल, रहमान और हैदर अली है। हैदर अली हरियाणा के मेवात का और बाकी दोनों भरतपुर जिले के रहने वाले हैं।
पूरा मामला सेक्सटॉर्शन से जुड़ा है
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जोधपुर जीआरपी पुलिस ने बताया कि दरअसल यह पूरा मामला सेक्सटॉर्शन से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि दरअसल गोपाल सिंह को एक न्यूड वीडियो कॉल के कारण फसाया गया था । उससे मरने से पहले तक 4 से ₹500000 यह लोग ले चुके थे। फिर भी उसे कभी सीबीआई अफसर बंद कर दो कभी यूट्यूब का अफसर बन कर परेशान कर रहे थे। परेशान होकर गोपाल सिंह ने अपने परिवार को बताए बिना सुसाइड कर लिया।
कई बैंकों में खुले है आरोपियों के खाते
गोपाल सिंह जयपुर में 4 साल से पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला रहमान ,राहुल और हैदर अली के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड मिले हैं। इनके पास कई बैंकों मैं अकाउंट होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। इन बैंकों में एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई यूको बैंक समेत अन्य बैंक है।
गैंग के पास है खुद का एटीएम
पुलिस ने बताया कि यह लोग गलत जानकारी देकर बैंक में अकाउंट खुलवा थे और उस अकाउंट में लोगों को परेशान कर उनको ब्लैकमेल कर पैसा ट्रांसफर करवाते थे । इन लोगों ने एटीएम तक खुद के बना रखे थे। जोधपुर पुलिस को भरतपुर में राहुल के खेत से एक एटीएम मिला है यह एटीएम बैंक का पैसा निकालने के काम आता था । यह पहली बार है कि किसी बड़ी गैंग ने खुद के एटीएम बना रखे थे ।
अब जोधपुर पुलिस एटीएम का इस पूरा रहस्य को सुलझाने में लगी हुई है। गैंग के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।