जोधपुर की दर्दनाक शादीः नहीं थम रहा लाशों का आना, नजारा देख लोग बोले- हे ईश्वर अब रहम करो....

जोधपुर में शादी वाले दिन लगी आग से घायल हुए लोगों के मरने का सिलसिला अभी भी नहीं थमा है। गुरुवार के रात तक 32 की जान जा चुकी है। घर में आती लाशों को देखकर लोग एक ही दुआ कर रहे है कि- ईश्वर अब तो रहम करो।

जोधपुर ( jodhpur). राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ इलाके में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले गुरुवार से इस गुरुवार रात तक 32 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी पच्चीस से ज्यादा की हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी जान बचाने के लिए जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। मौतों के बाद अब जोधपुर में बवाल मचना शुरु हो गया है। महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर मोर्चरी के नजदीक परिवार, समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। सरकार से प्रति व्यक्ति पचास लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है। मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। 

कल इन लोगों की गई जान
इस हादसे में देर रात अनंची कंवर (29 वर्षीय), रसाल कंवर (57 वर्षीय), सुगन कंवर और चालीस वर्षीय धापू कंवर की मौत हो गई। आज सवेरे सुगन कंवर की भी जान चली गई। सभी महिलाएं दूल्हे की रिश्तेदार हैं। मरने वाले 33 लोगों में से 10 बच्चे हैं। इतनी मौतों के बाद लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही है कि हे ईश्वर अब रहम करो।

Latest Videos

ये था पूरा मामला
जोधपुर पुलिस ने बताया कि गुरुवार आठ दिसम्बर को दोपहर में शेरगढ़ थाना इलाके के भूंगरा गांव में सगत सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह की बारात तैयार हो रही थी। यह बारात बाड़मेर जानी थी। इससे पहले घर में पांच सलेंडर फटे। उस दौरान वहां पर करीब सौ लोग थे। उनमें से साठ झुलस गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें से अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी हैं। इनमें खुद सगत सिंह, उनके दो बड़े भाई, उनकी पत्नी, एक भाभी, बेटी, बेटी के दो बच्चे, परिवार की पांच महिलाएं और आसपास के लोग शामिल हैं। 

मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
समाज और परिवार के लोगों ने अब धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया हैं। दो दिन पहले सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढा ने अपनी ही सरकार को आडे़ हाथों लिया था। उनका कहना था कि सरकार जो मुआवजा दे रही है वह नाकाफी है। अब भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार से हर परिवार को एक एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही प्रत्येक घायल को 25 लाख रुपए की मांग की है। उधर स्थानीय विधायक मीना कंवर ने पीएम को पत्र लिखकर मुआवजा मांगा हैं।

यह भी पढ़े- ऐसी शादी किसी की ना हो: दूल्हे के मां-पिता और बहन-भांजी सबकी मौत, मंडप में दुल्हन से पहले चुकी हैं 22 लाशें

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina