जोधपुरः घायल दूल्हा ठीक होकर 38 दिन बाद लौटा घर, नजारा देख नहीं रोक पाया आंसू, रोते- रोते कही ये इमोशनल बात

राजस्थान के जोधपुर में शादी घर में हुए गैस ब्लास्ट में 35 लोगों के जिंदा राख हो जाने वाले हादसे में बचा दूल्हा सुरेन्द्र सिंह 38 दिन बाद हॉस्पिटल से घर लौटा। मां पिता की फोटो पर हार चढ़ाकर फूट फूट कर रोया। बोला- सब कुछ खत्म हो गया मेरा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 16, 2023 8:55 AM IST / Updated: Jan 16 2023, 02:30 PM IST

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के जोधपुर शहर में आठ दिसम्बर 2022 को सलेंडर धमाकों के बाद जिंदा जले 35 लोगों की मौत हो गई। बारात जाने से ठीक पहले यह हादसा हुआ था। इस हादसे में बाल बाल बचे दूल्हे सुरेन्द्र सिंह को आखिर रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 38 दिन के बाद उसे छुट्टी मिली। उसे घर आने तक नहीं बताया गया था कि 35 लोगों की जलने से मौत हो गई।

मकर संक्रांति पर लौटा घर, खुशियों की जगह फूट फूट कर रोया
रविवार रात जब वह घर लौटा तो घर में मां , पिता, छोटे छोटे भांजा, भांजी समेत  परिवार के दस से ज्यादा लोगों की फोटो पर हार चढ़ा देखा तो उसका सब्र जवाब दे गया।सुरेन्द्र सिंह अपने माता पिता की फोटो पर हार चढ़ाने के बाद घंटो फूट फूट कर रोता रहा। उसके भाई सांग सिंह और अन्य रिश्तेदारों ने उसे संभाला तब जाकर वह काबू आ सका।

Latest Videos

ये सब घटा था शादी वाले घर में
दरअसल जोधपुर जिले के शेरगढ़ इलाके में भुंगरा गांव में रहने वाले सगत सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह की शादी 9 दिसम्बर को होने वाली थी। बारात आठ दिसम्बर को जोधपुर से बाडमेर जाने की तैयारी में थी। आठ दिसम्बर को शाम करीब चार बजे दूल्हे की मां, बहन और अन्य रिश्तेदार दूल्हे का नेगचार कर रहीं थी। बच्चे खेल रहे थे। मिठाईयां बन रही थी। हरतरफ खुशी का माहौल था, शादी वाले घर में मंगलगीत गाए जा रहे थे। इसी दौरान एक साथ पांच सिलेंडर फट गए (rajasthan accident news)। साठ से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 35 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इन 35 लोगों में दूल्हे के दो ताऊ, दो ताई, माता पिता, मासूम भांजे भांजी, बहन अन्य करीबी रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल हैं।

यह भी पढ़े- 11 दिन में 25 लोगों का अंतिम संस्कारः दूल्हे का भाई बोला-अपनों की लाशें जलाकर मैं अंदर से मर चुका हूं

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम