मां पर मंडरा रहा था मौत का खतरा, जब चलती एंबुलेंस में जुड़वा बेटियां पैदा हुईं तो हो गया चमत्कार...

Published : Jan 16, 2023, 12:42 PM ISTUpdated : Jan 16, 2023, 12:53 PM IST
 मां पर मंडरा रहा था मौत का खतरा, जब चलती एंबुलेंस में जुड़वा बेटियां पैदा हुईं तो हो गया चमत्कार...

सार

राजस्थान के कोटा से एक शानदार खबर सामने आई है। जहां राज्य सरकार की मेडिकल सुविधाओं लाभ देखने को मिला। एक गर्भवती महिला को जब अस्पताल जाने के लिए समय पर कोई वाहन नहीं मिला तो उसने चलती एंबुलेंस में ही जुड़वा बेटियों को जन्म दिया।

कोटा. राजस्थान सरकार ने मेडिकल सुविधाओं पर पिछले कुछ सालों में तीन हजार करोड़ रूपए खर्च कर दिए हैं। ये सरकारी पैसा है और इन पैसों से राजस्थान के लोगों को मुफ्त मेडिकल सुविधाएं दी जा रही है। यह सुविधाएं जारी है और इस बजट के इन सुविधाओं को और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इन्हीं सुविधाओं की बदौलत राजस्थान के कोटा शहर में एक चमत्कार हुआ। एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए कोई भी साधन का बंदोबस्त नहीं हो सका। ऐसे में गर्भवती महिला के साथ अनहोनी का डर परिवार को सताने लगा। बाद में 108 एबुलेंस सेवा को कॉल किया गया और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पता चला कि गर्भवती महिला की एंबुलेंस में ही तबियत खराब होने लगी। बाद में एबुंलेंस में ही उनका प्रसव कराया गया।  

बहू के दर्द से टेंशन में आ गया था परिवार
दरअसल, इटावा क्षेत्र के खातोली कस्बे में रहने वाली भूरीबाई को शनिवार रात प्रसव पीडा हुई थी। इस दौरान परिवार के लोग परेशान हो गए। अभी पूर्ण प्रसव में कुछ दिन का समय बाकि था, इस कारण परिवार ने कोई इंतजाम पहले से ही नहीं किया था। शनिवार रात को जब भूरीबाई को दर्द हुआ तो 108 एंबुलेंस से उसे सरकारी अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एबुलेंस में तेज दर्द होने लगा। ऐसे में भूरीबाई के साथ परिवार की महिला और एबुलेंस में मौजूद मेडिकल स्टाफ ने मिलकर प्रसव कराया। 

जुडवा बेटियों का जन्म हुआ तो परिवार ने मनाया जश्न
इस दौरान एबुलेंस चालक एंबुलेंस की गति को धीमे कर चलाता रहा ताकि किसी इमरजेंसी में स्पीड बढाई जा सके। बाद में जब दो जुडवा बेटियों का जन्म हुआ तो परिवार प्रसन्न हो गया। मां और बेटियां दोनो स्वस्थ थीं। हांलाकि मेडिकल इमरजेंसी के कारण उसके बाद एबुंलेस चालक ने तेजी से एंबुलेंस दौड़ाई और बाद में मां और बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें-गजब की किस्मत: पति-पत्नी एक साथ बने अफसर, हटकर है इनके प्यार और कामयाबी की कहानी
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची