शादी के जश्न में मग्न थे मां-बाप, कुछ ही देर बाद 4 बच्चों की मौत, अब खुशियों की जगह मातम मना रहा परिवार

इस हादसे के बाद से ही माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम फैल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चों के शव देख परिजन छाती पीट रहे हैं। बार-बार खुद को कोस रहे हैं कि आखिर वे शादी में खुशियां मनाने गए ही क्यों?

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात माता-पिता शादी में गए हुए थे। तभी बच्चे पानी से भरे खान के पास पहुंच गए और उसमें डूब गए। पानी गहरा होने के चलते एक-एक कर चारों बच्चे उसमें समा गए। चारों की मौत हो गई। जब माता-पिता घर पहुंचे तो बच्चों को न पाकर काफी परेशान हुए। उन्होंने उनकी तलाश की तो खान में पत्थरों के बीच सात से आठ फीट की गहराई में उनके शव मिले। इस हादसे के बाद से ही माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कालीबेरी चौपड़ के पास स्थित भील बस्ती में रहने वाले गोविंद भील और रमेश भील के बेटे सोमवार दोपहर घर से निकले थे। उनके वापस घर नहीं लौटने पर शाम को उनकी तलाश शुरू हुई। सोमवार सुबह किसी ने सूचना दी कि खनन क्षेत्र में भरे पानी में कुछ बच्चों के कपड़े पड़े हैं और एक साल भी नजर आ रहा है। जिसके बाद सूरसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को इसकी खबर दी। गोताखोर और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। 

Latest Videos

एक ही परिवार के बच्चे
जो शव निकाले गए हैं, उनकी पहचान गोविंद भील के बेटे गोपाल और टीकम के रूप में हुई। जबकि अन्य दो की पहचान रमेश भील के बेटे युवराज और पूनमचंद के रूप में हुई है। चारों की उम्र 8 से 12 साल है। सूरसागर थाना अधिकारी गौतम डोटासरा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जिसके बाद परिजनों को शव सौंपे जाएंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों गर्मी तेज हो जाने से खनन क्षेत्र में जहां पानी भरा है। वहां अक्सर बच्चे नहाने के लिए आ जाते हैं। सोमवार दोपहर यह बच्चे यहां आ गए थे, लेकिन वापस बाहर नहीं निकल सके। 

शादी समारोह में व्यस्त थे माता-पिता
बताया जा रहा है कि बस्ती में एक शादी समारोह होने से परिजनों ने भी ध्यान नहीं दिया। देर शाम को उन्हें पता चला कि बच्चे घर पर नहीं है तो इधर तो ढूंढने की शुरुआत की और उसके बाद शाम को पुलिस थाने में भी सूचना दी। मंगलवार सुबह पुलिस को लोगों ने सूचना दी कि मौके पर बच्चों के कपड़े और एक साफ नजर आ रहा है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा : पलभर में खत्म हो गई खुशी,शादी में पहुंचने से पहले ही मां-बेटे की मौत

इसे भी पढ़ें-पुलिस से भी नहीं डरती ये महिलाएं: भरतपुर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला, कट्टा लेकर टूट पड़ीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?