सार
फायरिंग और पुलिस पर हमले की सूचना के बारे में एसपी को पता लगा तो उन्होंने दीग समेत कुछ अन्य थानों की टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू की। भरतपुर और धौलपुर जिले में पुलिस पर कई बार बदमाशों ने हमले किए हैं। कई बार मारपीट की गई है।
भरतपुर : राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने इकलेरा गांव गई डीग थाना पुलिस पर हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर हुए इस हमले में एसएचओ राजेश पाठक और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए थे। इस मामले में आरोपी सुनहरी ठाकुर की पत्नी गुड्डी और वीरेंद्र सिंह की पत्नी रीना को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी महिला पुलिस पर हुए फायरिंग में शामिल थीं।
यह है पूरा मामला
6 मई की शाम थानाधिकारी राजेश पाठक मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर और वाहन एवं पशु चोर सुनहरी ठाकुर की तलाश में गांव इकलेरा पहुंचे। जहां सुनहरी ठाकुर, उसकी बहन-पत्नी और पांच-सात लोगों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर, बंदूक, कट्टा, पौना से हमला कर दिया। जिसमें एसएचओ पाठक और कॉन्स्टेबल जितेंद्र छर्रा लगने से घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भरतपुर रेफर किया गया। टीम के साथ गए ASI रविंद्र सिंह की रिपोर्ट पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनी
आईजी भरतपुर प्रसन्न कुमार खमेसरा के निर्देशन में एसपी श्याम सिंह द्वारा थाना डीग पर कैंप किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया और अनिल मीना के नेतृत्व में सीओ ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय, सीओ डीग आशीष कुमार, सीओ ट्रैफिक अनीता मीणा और थाना सदर, कुम्हेर, उद्योग नगर, कामा, खोह, नगर और डीग कोतवाली के थाना अधिकारियों की स्पेशल टीम गठित की गई। इकलेरा के जंगल में 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने काम्बिंग सर्च अभियान चलाया। राज्य के बाहर भी टीम भेजी गई।
आरोपियों तक पहुंची पुलिस
सुनहरी ठाकुर और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सहयोगियों-रिश्तेदारों के बारे में पता किया। टेक्निकल यूनिट की मदद से सभी संभावित स्थानों में दबिश दी गई। गांव इकलेरा और जंगल में आरएसी, डीएसटी, क्यूआरटी और पुलिस लाइन के 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने काम्बिंग सर्च अभियान चलाया। सीमावर्ती उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य में संभावित स्थानों देवसेरस, गोरेगांव, हाथिया, छाता, कोसीकला, होडल, मधुरा, नररोली जगहों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी गई। रविवार को सीओ आशीष कुमार की टीम ने हमले में शामिल गुड्डी और रीना से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें-भरतपुर में बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला, SHO को लगी गोली
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में चौंकाने वाले क्राइम: सड़क पर खेल रहे बच्चों को दरिंदे बनाने लगे शिकार, डरावने हैं ये 2 मामले