हनीट्रेप मामला: सलाखों के पीछे पहुंचा पाकिस्तानी हसीना का प्रेमी जवान, ISI एजेंट के प्यार में हो गया था पागल

ISI एजेंट के प्यार में पागल सेना के जवान ने दी अपने फील्ड की सारी सीक्रेट जानकारी। अब गया सलाखों के पीछे। सबूत मिटाने के लिए मोबाइल से हटाए सबूत

Sanjay Chaturvedi | Published : May 24, 2022 2:25 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में पाकिस्तानी महिला एजेंट के हनीट्रेप में फंसकर सेना की गोपनीय सूचना पहुंचाने वाले सैन्यकर्मी प्रदीप उर्फ अंकित को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। जहां अब वह 14 दिन तक सलाखों के पीछे रहेगा। सात जून को उसकी फिर कोर्ट में पेशी होगी। इससे पहले पुलिस ने उसे दो दिन तक रिमांड पर लेने के बाद मंगलवार दोपहर को जयपुर में सीएमएम फस्र्ट कोर्ट में पेश किया। जहां जज ने मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के साथ आरोपी प्रदीप को जेल भेजने के आदेश कर दिए। गौरतलब है कि प्रदीप को पाकिस्तानी महिला एजेंट को मिलट्री की खूफिया जानकारी भेजने पर मिलट्री इंटेलीजेंस ने पकड़ा था। जिससे पूछताछ के लिए पुलिस ने 22 मई को उसे दो दिन के रिमांड पर लिया था। जो मंगलवार को पूरा होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया।


सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, हिरासत में उगले राज

Latest Videos

मूलरूप से उतराखंड निवासी प्रदीप कुमार की दोस्ती पाकिस्तानी एजेंट से सोशल मीडिया के जरिये हुई थी। जिसने खुद को मध्यप्रदेश की ग्वालियर निवासी रिया बताकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उससे दिल्ली में मिलने व शादी रचाने का झांसा भी दिया। उसकी चिकिनी चुपड़ी बातों में आकर प्रदीप ने जोधपुर में मिसाइल रेजिमेंट के अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियां उसे भेजनी शुरू कर दी। इस पर सेना की खुफिया एजेंसी को उस पर शक हुआ तो उस पर नजर रखी गई। शक सही पाए जाने पर मंगलवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने संयुक्त रूप से कई एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया।  


पांच महीने से भेज रहा था रिपोर्ट, बचाव के लिए डिलीट किया मेटर

जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार करीब पांच महीने से पाकिस्तानी महिला के प्रेम जाल में फंसा था। तब से वह अपने कार्यक्षेत्र से जुडी कई जानकारियां व वीडियो उसे शेयर कर रहा था। जिन्हें अपने बचाव के लिए उसने डिलीट भी कर दिया था। लेकिन इंटेलिजेंस की टीम ने उन्हें वापस रिकवर कर लिए। आरोपी के पास सभी फेक्ट की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने अपने नाम की एक सिम महिला को उपयोग के लिए दी है। जिससे की वह और अन्य लोगों से जानकारी ले सके।

"

इसे भी पढ़े- बड़ी शातिर है पाक की ISI की खूबसूरत एजेंट: कई जवानों को फंसा चुकी, देवी-देवताओं की फोटो दिखाकर करती हनीट्रैप

पाकिस्तानी ISI महिला एजेंट ने जवान को फसाया, रात को करती वीडियो कॉल और प्यार से लिए सेना के सीक्रेट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh