जोधपुर में दंगों के बाद अब नया बवालः धर्म बदलने का पता चलते ही हिंदू संगठन आए विरोध में

कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले धर्मांतरण के प्रयास  का जो मामला सामने आया था उसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल आक्रामक हो गए हैं। साथ ही 5 जून को चर्च में हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कह रहे है।

जोधपुर.जोधपुर में अभी दंगों से माहौल शांत हुआ ही था कि अब वहां धर्म बदलने की खबर आने से नया विरोध खड़ा हो गया है और यह हंगामा किया है हिंदु संगठनों ने। विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि जोधपुर शहर की आर्थिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोगों की बस्तियां जहां हिंदू आबादी है उनमें ईसाई मिशनरीज के लोग धर्मांतरण करवा रहे हैं। 150 से 200 परिवार इस प्रक्रिया में शामिल हुए हैं इनमें कुछ का धर्मांतरण हो चुका है तथा कुछ की प्रक्रिया चल रही है।

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने कहीं ये बात
विश्व हिंदू परिषद जोधपुर महानगर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 10 से 15 परिवारों से हमारा संपर्क हुआ है जिन्होंने हमें पूरा विषय बताया की चर्च के लोग हर रविवार को बस्तियों से लोगों को बसों में भरकर लेकर जाते हैं और उन्हे ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त प्रेस वार्ता में ऐलान किया गया है कि आगामी 5 जून रविवार को शोभावतों की ढाणी स्थित चर्च पर बजरंग दल हनुमान चालीसा का पाठ करेगा। अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि पाली रोड पर जोधपुर का लगातार विस्तार हो रहा है वहां बड़ी संख्या में बाहर के लोग रह रहे हैं इन्हें कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग भी हैं ऐसे में अभियान चलाकर इनकी पहचान की जाए।

Latest Videos

CM से की ये अपील
अग्रवाल ने बताया कि कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में ही घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की उन्हें भी बताया गया है की पादरी और उसकी पत्नी को सिर्फ शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिन्हें बाद में जमानत भी दे दी गई जबकि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए थी। बजरंग दल महानगर के पंडित राजेश दवे ने बताया कि ईसाई मिशनरीज के लोग हिंदू धर्म का दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन हम ऐसे लोगों को छोड़ेंगे नहीं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए उनके गृह नगर में ऐसा हो रहा है। 

यह थी घटना
कुडी भगतासनी के सेक्टर दो गांधी गृह में रहने वाले एक बिहार के चौहान परिवार को कई दिनों से एक चर्च से जुडे़ लोग धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। रविवार रात को उसके घर उन्होंने प्रभु यीशु की प्रार्थना का आयोजन किया। इसके साथ धर्मांतरण से जुडी प्रक्रिया शुरू कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर आस पास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर हनुमान चालिसा का पाठ किया गया।
 

इसे भी  पढ़े- गरीब मजदूरों का ब्रेन वाश कर धर्म बदलवाने का प्रयास, हिंदु संगठनों ने जताया विरोध

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts