सक्सेस स्टोरी: ड्राइवर की बेटी बनी जज, पिता ने सेल्यूट ठोका तो हर किसी की आंखें हो गईं नम

Published : Sep 24, 2022, 03:43 PM ISTUpdated : Sep 24, 2022, 03:45 PM IST
सक्सेस स्टोरी: ड्राइवर की बेटी बनी जज, पिता ने सेल्यूट ठोका तो हर किसी की आंखें हो गईं नम

सार

राजस्थान में हाल ही में आरजेएस का रिजल्ट सामने आया है। जिसमें ड्रायवर की बेटी ने इसे क्रेक किया और जज बनी। कार्तिका ने ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए पढ़ाई की और दस से बारह घंटे रोज मेहनत करने के बाद इस परीक्षा को क्रेक किया।

जोधपुर. हाल ही में राजस्थान ज्यूडिशयल सर्विसेज का परिणाम आया है और इन परिणामों में कई चौकानें वाले परिणाम भी सामने आए हैं। अभ्यर्थियों ने इतनी मेहनत की है कि सफलता को कदमों में आने को मजबूर होना ही पड़ा है। हम बात कर रहे हैं आज जोधपुर की 23 साल की जज कार्तिका की....। उनकी सक्सेस स्टोरी और लोगों से हटकर इसलिए है कि क्योंकि उनके पिता ड्राइवर हैं और बेटी के रॉल मॉडल हैं। बिना किसी कोचिंग की मदद के जज बनी कार्तिका के पिता ने जब बेटी को सेल्यूट ठोका तो हर किसी की आंखे भीग गई, उसके बाद पिता के गले लगकर बेटी और पिता दोनो ही अपने आंसू नहीं रोक सके। 

31 साल से चीफ जस्टिस की गाड़ी चला रहे हैं कार्तिका के पिता
जोधपुर की रहने वाली 23 साल की कार्तिका के पिता राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के ड्राइवर हैं। अब उनकी बेटी भी जज बन गई है। पिता राजेन्द्र गहलोत ने बेटी के सफर के बारे में बताया कि बेटी शुरु से ही काला कोट पहनना चाहती थी। रुटीन पढ़ाई के अलावा उसने लॉ की पढ़ाई भी शुरु कर दी और जोधपुर के जय नारायण व्यास कॉलेज से पढ़ाई करने लगी। उसके बाद आरजेएस परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरु की। वह बाहर कहीं पढ़ने नहीं गई। ऑन लाइन एप के जरिए घर पर पढ़ती थी। पहले हर दिन चार से पांच घंटे और जब आरजेएस परीक्षाओं की तारीख आई तो हर दिन दस से बारह घंटे पढ़ाई करने लगी। उसे जूनून था और उसने जूनून और जिद से मुकाम हासिंल कर लिया। उसकी मां साये की तरह उसके साथ खड़ी रही। कार्तिका कहती है मैं जानती थी सफलता जरुर मिलेगी, लेकिन इतनी जल्दी मिल जाएगी पता नहीं था। कार्तिका की आरजेएस परीक्षा में 66वीं रेंक बनी हैं।

यह भी पढ़े-  पेट्रोल भरवाने के बाद बदमाशों ने सेल्समैन पर तान दी पिस्तौल: हजारों रुपए लेकर भागे, देखिए खतरनाक वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची