राजस्थान के इस शहर में रीट में चीट की दूसरी गैंग पकड़ाई, 3 लाख रुपए लेकर दूसरे की जगह दे रहे थे एग्जाम

Published : Jul 23, 2022, 04:25 PM IST
राजस्थान के इस शहर में रीट में चीट की दूसरी गैंग पकड़ाई, 3 लाख रुपए लेकर दूसरे की जगह दे रहे थे एग्जाम

सार

राजस्थान में जारी रीट परीक्षा में नकल गैंग ने इंट्री करने की कोशिशि की हालांकि पुलिस की इतनी सख्त चैकिंग है कि ऐसे लोगों का प्रवेश कर पाना मुश्किल है। और ये परीक्षा के पहले ही पकड़े जा रहे है। जांच के पहले ही चरण में पकडे गए गुरुजी, जोधपुर में जब अब तक तीन गिरफ्तार।

जोधपुर. राजस्थान में परीक्षा हो और नकल नहीं हो.....? ये कैसे संभव है भला...। इस बार की रीट परीक्षा में सरकार ने इतनी फोर्स लगाई है कि जितनी चुनावों में लगाई जाती है, उसके बाद भी नकल गिरोह इस परीक्षा में एंट्री करने की कोशिश कर रहा है। बीकानेर में बालों और कपड़ों में स्पाई कैमरा छुपाकर परीक्षा देने आए तो लड़कों को जेएनपीसी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था । उसके कुछ देर बाद जोधपुर से खबर आई है।  जोधपुर में एक के बाद एक 3 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है तीनों ही डमी भी कैंडिडेट हैं। 

3 लाख रुपए लेकर प्रेम प्रकाश की जगह परीक्षा दे रहा था टीचर
 जोधपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित एक कॉलेज में परीक्षा सेंटर पर प्रेम प्रकाश नाम के एक युवक की जगह परीक्षा देते हुए जूझाराम नाम के एक टीचर को पकड़ा गया है।  वह स्कूल टीचर है और करीब ₹300000 लेकर परीक्षा के लिए डमी कैंडिडेट बनने के लिए तैयार हुआ था । काफी दिनों से वह रीट की तैयारी कर रहा था और उसके बाद आज परीक्षा देने पहुंचा था।  लेकिन परीक्षा जांच के पहले ही चरण में उसे पकड़ लिया गया।  प्रेम प्रकाश और जूझाराम की फोटो मैच नहीं हुई तो,   जांच करने वाले सरकारी कार्मिक ने पुलिस बुला ली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 
 जूझाराम ने बताया कि 3 लाख रुपए लेने के बाद परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ था।  जोधपुर के ही दो अलग-अलग सेंटर से दो और डमी कैंडिडेट पकड़े गए हैं।  यह भी पैसे देकर परीक्षा में बैठने को तैयार हुए थे।  बीकानेर और जोधपुर से 5 लोगों को इस परीक्षा में नकल करने के लिए करने से पहले पकड़ लिया गया है। 

राजस्थान में रीट ऐसी परीक्षा जिसमें पकड़ी गई है अब तक की सबसे बड़ी गैंग
राजस्थान में रीट ऐसी परीक्षा साबित हुई है जिसमें अब तक की सबसे बड़ी चीटिंग गैंग पकड़ी है।  इस चीटिंग गैंग में सरकारी कार्मिक और प्राइवेट लोग शामिल रहे हैं।  पिछले साल सितंबर में हुई रीट भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने के कारण ही इस बार दूसरे लेवल की परीक्षा फिर से दी गई है।  दूसरे लेवल की परीक्षा में पेपर आउट होने के बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो सितंबर से लेकर अब तक करीब 70 लोग पकड़े जा चुके हैं।  जो अलग-अलग तरह से नकल करने और कराने में शामिल रहे । पेपर लीक करने में शामिल रहे   उस मामले में अभी भी कुछ लोग फरार हैं । जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।  लेकिन उसके बाद अब आज से 2 दिन चलने वाली रीट परीक्षा में फिर से नकल करो कि सेंध लग चुकी है।

यह भी पढ़े- रीट में चीटिंगः बीकानेर में चेकिंग के दौरान कपड़े से निकला नकल का जुगाड़, पिछले साल मिली थी 6 लाख की चप्पल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया