जोधपुर में बवाल: भाई बहन की कार से कुचलकर की हत्या, विरोध में बाजार बंद, परिवार ने रखी कई मांगे

जोधपुर में सोमवार के दिन कार से कुचलकर बहन और भाई को मौत के घाट उतारा था। जिसके कारण मंगलवार को बाजार बंद, विरोध करते हुए मुर्दाघर के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद, भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया। शव लेने से पहले परिवार ने रखी कई मांगे,अब तक दो हिरासत में।  

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिलें  में एसयूवी कार से रौंदकर बाइक सवार बहन भाई की हत्या कर दी गई। पुलिस इसे हादसा मानती रही और उधर परिवार के लोग हत्या का दबाव बनाते रहे। आखिर पुलिस को झुकना पड़ा। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के मामले में अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। वह एसयूवी भी बरामद कर ली गई है जिससे बाइक सवार भाई बहन को रौंद दिया गया था। इस घटना के बाद आज बड़ी संख्या में परिवार और समाज के लोग मुर्दाघर के बाहर जमा हैं। बाजार बंद कर दिए गए हैं और शव उठाने से पहले कुछ शर्तें रखी गई है। मृतक के ससुराल पक्ष के गांव में रहने वाले एक युवक को इस पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड बताया गया है। 

बाइक पर सवार थे भाई बहन, एसयूवी रौंदती हुई ले गई थी 
दरअसल जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में लूणी कस्बे के सर गांव में सोमवार को बाइक सवार रमेश और उसकी मौसेरी बहन कविता को एक एसयूवी ने रौंद दिया था। टक्कर इतनी तेजी थी कि एसयवी का बोनट ही मुड गया और उस पर खून ही खून फैल गया। इस घटना की जानकारी परिवार को लगी तो परिवार घटना स्थल पर पहुंचा। वहां से शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। मृतक रमेश पटेल के भाई हेमाराम की तरफ से सालावास गांव निवासी रमेश कुमार माली समेत कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है। 

Latest Videos

मोर्चरी के बाहर जमा हो गई भीड़, बाजार भी करा दिए गए बंद 
इस पूरे घटनाक्रम के बाद लूणी कस्बे और आसपास के क्षेत्र के कुछ बाजार पटेल समाज ने बंद करा दिए। आज सवेरे अस्पताल के बाहर मुर्दाघर के नजदीक लोगों की भीड़ लग गई। वे शव लेने के लिए राजी नहीं हुए। मृतक परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायत और सरकारी नौकरी समेत कई मांगे परिवार ने रखी हैं। पुलिस और प्रशासनिक अफसर परिवार को समझाने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन परिवार अपनी मांगों पर अडा हुआ है। मृतक रमेश पटेल के भाई ने बताया कि रमेश और उसके ससुराल में रहने वाले रमेश माली के बीच काफी समय से किसी बात को लेकर रंजिश थीं। इसी रंजिश के चलते हमला कर उसकी जान ले ली गई।

यह भी पढ़े- मोबाइल पर बात करते हुए तेजी से चला रहा था बस,अनकंट्रोल खोकर पलटी, मची चीख पुकार, कई बच्चे अस्पताल में भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन