सलमान खान के वकील को जान से मारने की धमकी: कहा-दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन, मूसेवाला की तरह देंगे मौत

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के वकील जोधपुर में हस्तीमल सारस्वत को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग की तरफ से एक लेटर द्वारा दी गई है। इस पत्र में लिखा है कि तम्हें भी मूसेवाला की तरह मौत देंगे।


 

जोधपुर. राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग की धमकियों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 1 महीने पहले जहां गोल्डी बराड और लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं अब उन्होंने किरण केस में सलमान की पैरवी कर रहे वकील हस्तीमल सारस्वत को धमकी दी है। बदमाशों ने यह धमकी भरा लेटर सलमान के वकील के एक साथी के यहां भिजवाया। जिसमें लिखा है कि दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन है। तुम्हें भी सिद्धू मूसेवाला जैसी ही मौत देंगे। घटना के बाद अब जोधपुर में वकीलों में हड़कंप सा मच गया है। सलमान के वकील ने मामले में पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

कोर्ट में रखा जान से मारने वाला लेटर
सलमान खान के वकील हस्तीमल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अमेरिका गए हुए थे। 30 जून को वापस जोधपुर आए। 2 दिन पहले एडवोकेट जितेंद्र बिश्नोई उनके घर पर आए। जितेंद्र ने हस्तीमल को बताया कि 1 जुलाई को सुबह पुराने कोर्ट में एक कुंडली में लेटर लटका हुआ मिला। जब हस्तीमल ने इस लेटर को खोल कर देखा तो उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी।

Latest Videos

दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन...मूसेवाला की तरह तुम्हें और परिवार को मार देंगे
हस्तीमल का कहना है कि लेटर में एलजी और जीबी लिखा हुआ है। साथ ही लिखा है कि दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन है। मूसे वाला की तरह तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। वकील ने मीडिया के सामने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि सलमान खान का कोई दोस्त नहीं है। वह तो उनका क्लाइंट है। वह भी अन्य वकीलों की तरह पैसे लेकर केस की पैरवी करते हैं। गौरतलब है कि 2018 में भी डॉन रवि ने सलमान खान के एक मामले के चलते सरस्वत को जान से मारने की धमकी दी थी। 

लॉरेंस सलमान खान को भी दे चुका है धमकी
इससे पहले भी लॉरेंस सलमान खान और वकील हस्तीमल को धमकी दे चुका है। लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर में कस्टडी के दौरान ही सलमान खान को धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हें यही मारेंगे। सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस ने अपने 2 शार्प शूटर को मुंबई भी भेजा। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

सिद्धू मूसेवाला पर सबसे नजदीक से गोली चलाने वाला अंकित गिरफ्तार, पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi