राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव परिणाम से पहले पुलिस पर पथराव, छतों से फेंके पत्थर... एक पकड़ाया

राजस्थान के जोधपुर में पुलिस के ऊपर पथराव करने की खबर सामने आई है। जहां इस घटना के बाद कई पुलिस कर्मी घायल हो गए है, वहीं कई गाड़ियों के कांच फूट गए है। मामलें में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कई 

जोधपुर. राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों के परिणाम से पहले जोधपुर से बड़ी खबर आई। जोधपुर में कॉलेज के हॉस्टल के बाहर और फिर छत पर जाकर छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। कुछ पुलिसवालों के चोट लगने की खबर है। इस बीच जीप में भी तोड़फोड़ कर दी गई है और पुलिस जीप के शीशे चकनाचूर कर दिए गए। इस मारपीट और पथराव की वारदात के बाद अब पुलिस पथराव करने वालों की तलाश कर रही है और उनकी तलाश में रातभर से छापेमारी कर रही है। पथराव करने वालों में से फिलहाल एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना शुक्रवार 26 अगस्त देर रात की है। 

वाहनों पर पथराव करते समय टोका था पुलिस ने, फिर बढ़ गया बवाल
दरअसल रातानाड़ा थाना क्षेत्र में भाटी चौराहे के नजदीक स्थित हॉस्टल संख्या तीन के बार बीती रात पुलिस गश्त कर रही थी। रातानाड़ा और उदयमंदिर थानों की पुलिस गश्त के अलावा अन्य थानों का जाब्ता भी मौके पर था। इस दौरान हॉस्टल के बाहर बैठे कुछ छात्र हॉस्टल के बाहर से गुजर रहे वाहन चालकों और अन्य पैदल लोगों पर पत्थर मार रहे थे। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस की टीम वहां पहुंची और उनको ऐसा करने से मना किया। लेकिन वे नहीं माने और पुलिस पर भी पथराव कर दिया। बाद में जब पुलिस की और टीमें वहां बुलाई गई तो छात्र वहां से भाग गए और छत पर चढ़ गए। पुलिस ने बल प्रयोग करने की कोशिश की तो छत से पत्थर मारने लगे। पुलिस टीम ने हॉस्टल से सज्जन सिंह नाम के एक छात्र को पकडा है। बाकि अन्य फरार हो गए। उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। रातानाड़ा थाने में पुलिस ने पथराव करने वाले छात्रों पर केस दर्ज कर लिया है।

Latest Videos

प्रदेश में दो साल बाद हुए छात्रसंघ के चुनाव में किसी घटना की आशंका के चलते पुलिस एहतियात बरत रही है। जिसके कारण छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। ताकि माहौल ना बिगड़े। इसके साथ ही चुनाव जीतने के बाद रैली करने से भी पुलिस ने मना कर दिया है।

यह भी पढ़े- राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2022 अपडेटः शुरू हुई मतगणना, भारी पुलिस तैनात, जीत के बाद रैली निकालने पर रोक

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market