
जोधपुर. राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों के परिणाम से पहले जोधपुर से बड़ी खबर आई। जोधपुर में कॉलेज के हॉस्टल के बाहर और फिर छत पर जाकर छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। कुछ पुलिसवालों के चोट लगने की खबर है। इस बीच जीप में भी तोड़फोड़ कर दी गई है और पुलिस जीप के शीशे चकनाचूर कर दिए गए। इस मारपीट और पथराव की वारदात के बाद अब पुलिस पथराव करने वालों की तलाश कर रही है और उनकी तलाश में रातभर से छापेमारी कर रही है। पथराव करने वालों में से फिलहाल एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना शुक्रवार 26 अगस्त देर रात की है।
वाहनों पर पथराव करते समय टोका था पुलिस ने, फिर बढ़ गया बवाल
दरअसल रातानाड़ा थाना क्षेत्र में भाटी चौराहे के नजदीक स्थित हॉस्टल संख्या तीन के बार बीती रात पुलिस गश्त कर रही थी। रातानाड़ा और उदयमंदिर थानों की पुलिस गश्त के अलावा अन्य थानों का जाब्ता भी मौके पर था। इस दौरान हॉस्टल के बाहर बैठे कुछ छात्र हॉस्टल के बाहर से गुजर रहे वाहन चालकों और अन्य पैदल लोगों पर पत्थर मार रहे थे। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस की टीम वहां पहुंची और उनको ऐसा करने से मना किया। लेकिन वे नहीं माने और पुलिस पर भी पथराव कर दिया। बाद में जब पुलिस की और टीमें वहां बुलाई गई तो छात्र वहां से भाग गए और छत पर चढ़ गए। पुलिस ने बल प्रयोग करने की कोशिश की तो छत से पत्थर मारने लगे। पुलिस टीम ने हॉस्टल से सज्जन सिंह नाम के एक छात्र को पकडा है। बाकि अन्य फरार हो गए। उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। रातानाड़ा थाने में पुलिस ने पथराव करने वाले छात्रों पर केस दर्ज कर लिया है।
प्रदेश में दो साल बाद हुए छात्रसंघ के चुनाव में किसी घटना की आशंका के चलते पुलिस एहतियात बरत रही है। जिसके कारण छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। ताकि माहौल ना बिगड़े। इसके साथ ही चुनाव जीतने के बाद रैली करने से भी पुलिस ने मना कर दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।