जोधपुर जल संकट को खत्म करने के लिए, हरिके बांध से इंदिरा गांधी नहर में छोड़ा पानी, आने में लगेगे एक सप्ताह

इंदिरा गांधी नहर में पानी छोडा, सात दिन में जोधपुर पुहंचने की उम्मीद। जोधपुर को पानी पहुंचाने वाली लिफ्ट कैनाल से न हो पानी का रिसाव इसलिए सुधार काम जारी।

जोधपुर. हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में बीती रात को पानी छोड़ दिया गया है। इस पानी को जोधपुर आने में सात से आठ दिन लगेंगे। करीब आठ सौ किमी की दूरी तय होगी।  इस बीच कई जगह पर पानी को लिफ्ट किया जाता है। 2 जून को जोधपुर पानी पहुंच जाएगा। लेकिन इसके बाद भी तीन दिन लगेंगे जलाशय में पानी स्टोर होने में तब तक शहर में पानी 72 घंटे के अंतराल से ही आपूर्ति होगा। लेकिन राहत की बात यह होगी जून के पहले सप्ताह के बाद जल संकट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। फिलहाल जिला प्रशासन जिले व शहर के आस पास के ट्यूबवैल से टेंकरों से जलापूर्ति करवा रहा है। जिससे करीब दस दिन का समय निकाला जा सके। जोधपुर को जोडने वाले ओपन कैनाल भी पूरी तरह सूख चुकी है। और पानी के बेवजह के रिसाव को रोकने के लिए रिपेयर का काम चल रहा है। ईटीवी भारत ने कैनाल पर जाकर इसका जायजा लिया जहां मरम्मत का काम चल रहा है।

इस तरह पानी पहुंचता है नहर से जोधपुर तक 
जोधपुर शहर के लिए इंदिरा गांधी नहर से पानी पहुंचाने के लिए जैसलमेर व जोधपुर के छोर स्थित मदासर लिफ्ट प्वाइंट से राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से पानी आता है। सोमवार रात छोडे गए पानी के शनिवार तक मदासर पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद वहां से जोधपुर आएगा। जोधपुर के कायलाना व तख्तसागर रिजर्ववायर में पानी पहुंचने से पहले नारवा गांव से पाईपलाइन से लाया जाता है। यह पाईपलाइन कैरू गांव के बाहर तक आती है। इसके बाद लिफ्ट कैनाल का ओपन हिस्सा बना हुआ है जिससे होता हुअ हाथी नहर से रिजर्ववायर तक पहुंचता है। हाथी नहर पठार को काट कर बनाई गई है। इसिलिए इस हिस्से में कभी मरम्मत की जरूरत नहीं होती है। लेकिन इससे पहले और पाईपाइप लाइन के मुहाने तक बनाई गई ओपन कैनाल भी पूरी तरह से सूख गई है। जिसमें फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है। जिससे पानी आने पर किसी तरह का रिसाव नहीं हो।
 

Latest Videos

इसे भी पढ़े- जानलेवा गर्मी के बीच जोधपुर में वाटर इमरजेंसी के हालात, सिर्फ 10 दिन का पानी बचा, फिल्टर हाउस पर पुलिस का पहरा

राजस्थान में जलसंकट की नौबत, सरहिंद फिडर टूटने से बढ़ा पानी का इंतजार,इससे निपटने के लिए कलेक्टर ने किए ये काम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल