
जोधपुर (jodhpur). जोधपुर में आज सवेरे मौत का तांडव मचा है। एक साथ परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म हो गई। कुल दीपक से ही परिवार को आग लग गई । बेटे ने अपने बुजुर्ग माता पिता को मारने काटने के अलावा दस और आठ साल के अपने दो बेटों की भी हत्या कर दी। उसके बाद खुद की जान भी दे दी। किसी को कुल्हाड़ी से काटा तो किसी को शिकंजी में नशा मिलाकर पिताया और पानी में डुबोकर मौत दे दी। इस हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मामले की जांच जोधपुर जिले की लोहावट थाना पुलिस कर रही है।
शिंकजी में नींद की गोली मिला सुलाया, फिर शुरू किया मौत का खेल
लोहावट थाना इलाके में स्थित पीलावा क्षेत्र के विश्नोई की ढाणी गांव रहने वाले शंकर ने अपने परिवार को जान से मार दिया। शंकर गुरुवार रात घर आया और घर आने के बाद उसने अपने परिवार के लिए शिंकजी बनाई। पिता सोनाराम, मा चंपा देवी, दस साल के लक्ष्मण और आठ साल के दिनेश को शिंकजी पीने के लिए दी। उस समय शंकर की पत्नी और परिवार के अन्य लोग वहां नहीं थे। शिंकजी पीने के बाद मां औ एक बेटा अचेत हो गया। पुलिस ने बताया कि संभव है शंकर का पिता सोनाराम और एक बेटा पूरी तरह से अचेत नहीं हुए वे सिर्फ नींद में ही थे। इस कारण शंकर ने पिता और बेटे को कुल्हाड़ी से काट दिया।
सबको लेजाकर कुंए में फेंका, फिर खुद भी कूद कर दे दी जान
उसके बाद चारों को घर के नजदीक ही टांके में फेंक दिया। खद भी नजदीक ही स्थित दूसरे टांके में कूद गया। पुलिस को आज सवेरे गांव में ही रहने वाले शंकर के पड़ोसियों ने इसकी जानकारी दी। फिलहाल परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ कर ज्यादा जानकारी जुटाने की पुलिस कोशिश कर रही हैं। पुलिस ने घर से शिंकजी के बर्तन, कुल्हाड़ी और अन्य सबूत जमा किए हैं। हत्याकांड के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी हैं। पुलिस का कहना है कि शंकर नशे का आदी था। संभव है नशे के चलते ही उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े- भयावह मंजर: चार बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, 7 महीने पहले शादी हुई थी....
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।