
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा पर ईद के झंडे और बैनर लगाने को लेकर हुए विवाद और बवाल के बाद अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री सीएमओ में आपात बैठक बुलाई और शहर में कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं।
जोधपुर जिले के इन 10 जिलों में लगाया गया कर्फ्यू
दरअसल, जोधपुर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राजकुमार चौधरी ने शहर में तनाव और बिगड़ते हालात को देखते हुए जोधपुर के 10 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। जो चार मई रात 12 बजे तक लागू रहेगा। जिसके तहत थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदरकोतवाली, सदरबाजार नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में कर्फ्यू की घोषणा की गई है।
जोधपुर के सभी बाजार बंद, घर से बाहर निकलने की नहीं अनुमति
जोधपुर में हिंसा के बाद सभी बाजार बंद हैं। मौके पर आरएसी की कंपनी भी तैनात की गई है। पूरे शहर और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगा हुआ है। जिला प्रशासन के आदेश हैं कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति पत्र के गृह सीमा के बाहर नहीं निकलेगा। वहीं अभी भी जोधपुर में तनाव की स्थिति जारी है।
सीएम की मीटिंग में डीजीपी, पुलिस और गृह विभाग के बड़े अफसर मौजूद
बता दें कि इस घटना के बाद सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के डीजीपी, पुलिस और गृह विभाग के बड़े अफसरों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। जिसमें जोधपुर में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर चर्चा की गई। सीएम अफसरों को सख्त तरीके से हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए कहा गया। साथ ही जोधपुर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जयपुर पुलिस मुख्यालय जोधपुर पहुंची टीम
बता दें कि इस बीच जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय से कुछ सीनियर आईपीएस जयपुर से पहुंचे और उसके बाद स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए गए कि सीसीटीवी फुटेज देखकर उपद्रवियों की पहचान करें और उनको जल्दी से जल्दी पकड़े।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।