जोधपुर में हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू, CM अशोक गहलोत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अफसरों को दिए ये सख्त निर्देश

राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच हुए तनाव और हिंसा के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमओ में आपात बैठक बुलाई है। वहीं शहर में कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं। 
 

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर  के जालोरी गेट चौराहा पर ईद के झंडे और बैनर लगाने को लेकर हुए विवाद और बवाल के बाद अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री सीएमओ में आपात बैठक बुलाई और शहर में कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं। 

जोधपुर जिले के इन 10 जिलों में लगाया गया कर्फ्यू
दरअसल, जोधपुर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राजकुमार चौधरी ने शहर में तनाव और बिगड़ते हालात को देखते हुए जोधपुर के 10 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। जो चार मई रात 12 बजे तक लागू रहेगा। जिसके तहत थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदरकोतवाली, सदरबाजार नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में कर्फ्यू की घोषणा की गई है। 

Latest Videos

जोधपुर के सभी बाजार बंद, घर से बाहर निकलने की नहीं अनुमति
जोधपुर में हिंसा के बाद  सभी बाजार बंद हैं। मौके पर आरएसी की कंपनी भी तैनात की गई है। पूरे शहर और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगा हुआ है। जिला प्रशासन के आदेश हैं कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति पत्र के गृह सीमा के बाहर नहीं निकलेगा। वहीं अभी भी जोधपुर में तनाव की स्थिति जारी है।

सीएम की मीटिंग में डीजीपी, पुलिस और गृह विभाग के बड़े अफसर मौजूद
बता दें कि इस घटना के बाद सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के डीजीपी, पुलिस और गृह विभाग के बड़े अफसरों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। जिसमें जोधपुर में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर चर्चा की गई। सीएम अफसरों को सख्त तरीके से हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए कहा गया। साथ ही जोधपुर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जयपुर पुलिस मुख्यालय जोधपुर पहुंची टीम
बता दें कि इस बीच जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय से कुछ सीनियर आईपीएस जयपुर से पहुंचे और उसके बाद स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए गए कि सीसीटीवी फुटेज देखकर उपद्रवियों की पहचान करें और उनको जल्दी से जल्दी पकड़े।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk