राहुल गांधी की यात्रा रोकने की तैयारी में किरोड़ी लाल मीणा, टेंट पर किया कब्जा, समझाने में लगी पुलिस

Published : Dec 18, 2022, 12:47 PM IST
राहुल गांधी की यात्रा रोकने की तैयारी में किरोड़ी लाल मीणा, टेंट पर किया कब्जा, समझाने में लगी पुलिस

सार

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज 14 दिन है और अभी करीब 4 दिन और यात्रा राजस्थान में रहने वाली है। 14 दिन तो काफी कुछ शांति से गुजर गए लेकिन अब आने वाले दिनों में सरकार और राहुल गांधी के सामने परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है।  दरअसल सांसद किरोडी लाल मीणा ने दौसा जिला छोड़ अलवर में अपना पड़ाव डाल लिया है ।

अलवर(Rajasthan). राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज 14 दिन है और अभी करीब 4 दिन और यात्रा राजस्थान में रहने वाली है। 14 दिन तो काफी कुछ शांति से गुजर गए लेकिन अब आने वाले दिनों में सरकार और राहुल गांधी के सामने परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है।  दरअसल सांसद किरोडी लाल मीणा ने दौसा जिला छोड़ अलवर में अपना पड़ाव डाल लिया है । 19 दिसंबर को राहुल गांधी अलवर जाएंगे और वहां पर दो-तीन दिन तक यात्रा का रूट रहेगा।  ऐसे में अब सांसद किरोडी लाल मीणा और उनके साथ हजारों की संख्या में लोगों ने अलवर का रुख कर लिया है । अलवर में उस जगह पर कब्जा कर लिया है जहां पर राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे राहुल गांधी को एक शिकायती पत्र सौंपेंगे। जिसमें किसानों की समस्याएं,  स्थानीय लोगों की समस्याएं,  ब्यूरोक्रेसी से होने वाली जनता को परेशानी और अन्य परेशानियों का जिक्र है । करीब 15 पेज का यह शिकायत पत्र भी अपने हाथ से राहुल गांधी को देना चाहते हैं । उधर स्थानीय पुलिस और प्रशासन का मानना है कि अगर राहुल गांधी को किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थक आपस में मिलते हैं तो कुछ ना कुछ परेशानी पेश आ सकती है । ऐसे में अलवर जिले की पुलिस और प्रशासन बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं ।

 

भारत जोड़ो यात्रा के लिए लगे टेंट पर किरोड़ी लाल का कब्जा 
गौरतलब है कि जो टेंट अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के ठहरने के लिए लगाया गया था उस टेंट पर किरोड़ी लाल मीणा ने कब्जा जमा लिया है। अलवर जिले के एसपी और कलेक्टर उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वह यात्रा के मार्ग से हट जाएं, उधर किरोडी लाल मीणा का कहना है कि वह राहुल गांधी को राजस्थान से जुड़ी हुई समस्याओं के बारे में अवगत कराना चाहते हैं। वे उनसे बस एक बार मिलना चाहते हैं।

शनिवार रात ही अलवर पहुंच गए हैं किरोड़ी लाल और उनके समर्थक 
 किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थक कल रात ही अलवर पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने दौसा जिले में यात्रा निकालने से पहले किरोड़ी लाल और मीणा समाज को खुश करने के लिए काफी पैसा खर्च किया। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि सांसद किरोडी लाल मीणा दौसा छोड़कर अलवर का रुख कर सकते हैं । इस परेशानी के बारे में सरकार को भी अवगत करा दिया गया है । बताया जा रहा है कि आज सरकार के तीन से पांच मंत्रियों का मंत्रिमंडल किरोडी लाल मीणा से मिल सकता है और उनकी समस्याओं के बारे में अपने स्तर पर राहुल गांधी को अवगत कराने की बातचीत की जा सकती है। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट