मजदूर की बेटी ढाई लाख का कर्ज लेकर गई थी विदेश, वहां जाते ही रच दिया इतिहास...सब कह रहे कमाल ही कर दिया

राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली बेटी और पैरा खिलाड़ी पूजा सीमार ने थाईलैंड में जाकर ब्रोंज मेडल हासिल किया है। थाईलैंड में करीब 1 सप्ताह तक चली इस चैंपियनशिप में सीकर की बेटी ने करीब 7 मुकाबले खेले। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 18, 2022 6:17 AM IST / Updated: Dec 18 2022, 11:50 AM IST

सीकर (राजस्थान). हाल ही में थाईलैंड में हुई ओपन पेरा बोल्विंग चैंपियनशिप में सीकर की पैरा खिलाड़ी पूजा सीमार ने ब्रोंज मेडल हासिल किया है। थाईलैंड में करीब 1 सप्ताह तक चली इस चैंपियनशिप में सीकर की बेटी ने करीब 7 मुकाबले खेले। हालांकि उसे इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल ही मिला हो। लेकिन उसकी संघर्ष की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है।

माता-पिता करते हैं मजदूरी...फिर भी बेटी ने नहीं मानी हार
पूजा और उसके भाई सांवरमल दोनों का इस चैंपियनशिप में सिलेक्शन हुआ। माता पिता के मजदूरी के काम करने के कारण दोनों की परिवार की हालत तो यह भी नहीं थी कि दोनों कहीं जाकर प्रैक्टिस करने पर। ऐसे में दोनों ने प्लास्टिक की खाली बोतल लेकर उन पर थ्रो कर प्रैक्टिस करना शुरू। अब जैसे तैसे दोनों भाई-बहनों ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। लेकिन अब सबसे बड़ा संकट आ गया कि आखिरकार थाईलैंड जाने के लिए पैसों की व्यवस्था कैसे होगी।

Latest Videos

माता-पिता ने कर्ज लेकर भेजा थाईलैंड
ऐसे में परिवार ने दोनों के खर्च का अनुमान लगाया तो वह करीबी 2.64 लाख रुपए आया। परिवार ने यह रुपए किसी से उधार लिए। इसके बाद दोनों के थाईलैंड जाने का प्रबंध हुआ। लेकिन अंत में हुआ यह कि पूजा की कोच सरिता बावरिया का पासपोर्ट चोरी हो गया। ऐसे में पूजा को बिना कोच ही थाईलैंड जाना पड़ा। यदि कोच साथ जाती तो पूजा इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी हासिल कर लेती है। 

भाई ने भी बिना जूतों के दौड़कर जीता था मेडल...
गौरतलब है कि पूजा सीकर के खाटूश्यामजी इलाके की रहने वाली है। परिवार की आर्थिक हालत इतनी बुरी है कि उसे ढंग से प्रैक्टिस भी नहीं करवा सकते। ऐसे में पूजा और उसके भाई ने अपने ही बलबूते सड़कों पर दौड़ते और खुले मैदानों में बिना जूतों के प्रैक्टिस कर कई मेडल जीते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts