राहुल गांधी की यात्रा रोकने की तैयारी में किरोड़ी लाल मीणा, टेंट पर किया कब्जा, समझाने में लगी पुलिस

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज 14 दिन है और अभी करीब 4 दिन और यात्रा राजस्थान में रहने वाली है। 14 दिन तो काफी कुछ शांति से गुजर गए लेकिन अब आने वाले दिनों में सरकार और राहुल गांधी के सामने परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है।  दरअसल सांसद किरोडी लाल मीणा ने दौसा जिला छोड़ अलवर में अपना पड़ाव डाल लिया है ।

Ujjwal Singh | Published : Dec 18, 2022 7:17 AM IST

अलवर(Rajasthan). राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज 14 दिन है और अभी करीब 4 दिन और यात्रा राजस्थान में रहने वाली है। 14 दिन तो काफी कुछ शांति से गुजर गए लेकिन अब आने वाले दिनों में सरकार और राहुल गांधी के सामने परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है।  दरअसल सांसद किरोडी लाल मीणा ने दौसा जिला छोड़ अलवर में अपना पड़ाव डाल लिया है । 19 दिसंबर को राहुल गांधी अलवर जाएंगे और वहां पर दो-तीन दिन तक यात्रा का रूट रहेगा।  ऐसे में अब सांसद किरोडी लाल मीणा और उनके साथ हजारों की संख्या में लोगों ने अलवर का रुख कर लिया है । अलवर में उस जगह पर कब्जा कर लिया है जहां पर राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे राहुल गांधी को एक शिकायती पत्र सौंपेंगे। जिसमें किसानों की समस्याएं,  स्थानीय लोगों की समस्याएं,  ब्यूरोक्रेसी से होने वाली जनता को परेशानी और अन्य परेशानियों का जिक्र है । करीब 15 पेज का यह शिकायत पत्र भी अपने हाथ से राहुल गांधी को देना चाहते हैं । उधर स्थानीय पुलिस और प्रशासन का मानना है कि अगर राहुल गांधी को किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थक आपस में मिलते हैं तो कुछ ना कुछ परेशानी पेश आ सकती है । ऐसे में अलवर जिले की पुलिस और प्रशासन बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं ।

Latest Videos

 

भारत जोड़ो यात्रा के लिए लगे टेंट पर किरोड़ी लाल का कब्जा 
गौरतलब है कि जो टेंट अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के ठहरने के लिए लगाया गया था उस टेंट पर किरोड़ी लाल मीणा ने कब्जा जमा लिया है। अलवर जिले के एसपी और कलेक्टर उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वह यात्रा के मार्ग से हट जाएं, उधर किरोडी लाल मीणा का कहना है कि वह राहुल गांधी को राजस्थान से जुड़ी हुई समस्याओं के बारे में अवगत कराना चाहते हैं। वे उनसे बस एक बार मिलना चाहते हैं।

शनिवार रात ही अलवर पहुंच गए हैं किरोड़ी लाल और उनके समर्थक 
 किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थक कल रात ही अलवर पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने दौसा जिले में यात्रा निकालने से पहले किरोड़ी लाल और मीणा समाज को खुश करने के लिए काफी पैसा खर्च किया। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि सांसद किरोडी लाल मीणा दौसा छोड़कर अलवर का रुख कर सकते हैं । इस परेशानी के बारे में सरकार को भी अवगत करा दिया गया है । बताया जा रहा है कि आज सरकार के तीन से पांच मंत्रियों का मंत्रिमंडल किरोडी लाल मीणा से मिल सकता है और उनकी समस्याओं के बारे में अपने स्तर पर राहुल गांधी को अवगत कराने की बातचीत की जा सकती है। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts