राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज 14 दिन है और अभी करीब 4 दिन और यात्रा राजस्थान में रहने वाली है। 14 दिन तो काफी कुछ शांति से गुजर गए लेकिन अब आने वाले दिनों में सरकार और राहुल गांधी के सामने परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है। दरअसल सांसद किरोडी लाल मीणा ने दौसा जिला छोड़ अलवर में अपना पड़ाव डाल लिया है ।
अलवर(Rajasthan). राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज 14 दिन है और अभी करीब 4 दिन और यात्रा राजस्थान में रहने वाली है। 14 दिन तो काफी कुछ शांति से गुजर गए लेकिन अब आने वाले दिनों में सरकार और राहुल गांधी के सामने परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है। दरअसल सांसद किरोडी लाल मीणा ने दौसा जिला छोड़ अलवर में अपना पड़ाव डाल लिया है । 19 दिसंबर को राहुल गांधी अलवर जाएंगे और वहां पर दो-तीन दिन तक यात्रा का रूट रहेगा। ऐसे में अब सांसद किरोडी लाल मीणा और उनके साथ हजारों की संख्या में लोगों ने अलवर का रुख कर लिया है । अलवर में उस जगह पर कब्जा कर लिया है जहां पर राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे राहुल गांधी को एक शिकायती पत्र सौंपेंगे। जिसमें किसानों की समस्याएं, स्थानीय लोगों की समस्याएं, ब्यूरोक्रेसी से होने वाली जनता को परेशानी और अन्य परेशानियों का जिक्र है । करीब 15 पेज का यह शिकायत पत्र भी अपने हाथ से राहुल गांधी को देना चाहते हैं । उधर स्थानीय पुलिस और प्रशासन का मानना है कि अगर राहुल गांधी को किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थक आपस में मिलते हैं तो कुछ ना कुछ परेशानी पेश आ सकती है । ऐसे में अलवर जिले की पुलिस और प्रशासन बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं ।
भारत जोड़ो यात्रा के लिए लगे टेंट पर किरोड़ी लाल का कब्जा
गौरतलब है कि जो टेंट अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के ठहरने के लिए लगाया गया था उस टेंट पर किरोड़ी लाल मीणा ने कब्जा जमा लिया है। अलवर जिले के एसपी और कलेक्टर उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वह यात्रा के मार्ग से हट जाएं, उधर किरोडी लाल मीणा का कहना है कि वह राहुल गांधी को राजस्थान से जुड़ी हुई समस्याओं के बारे में अवगत कराना चाहते हैं। वे उनसे बस एक बार मिलना चाहते हैं।
शनिवार रात ही अलवर पहुंच गए हैं किरोड़ी लाल और उनके समर्थक
किरोडी लाल मीणा और उनके समर्थक कल रात ही अलवर पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने दौसा जिले में यात्रा निकालने से पहले किरोड़ी लाल और मीणा समाज को खुश करने के लिए काफी पैसा खर्च किया। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि सांसद किरोडी लाल मीणा दौसा छोड़कर अलवर का रुख कर सकते हैं । इस परेशानी के बारे में सरकार को भी अवगत करा दिया गया है । बताया जा रहा है कि आज सरकार के तीन से पांच मंत्रियों का मंत्रिमंडल किरोडी लाल मीणा से मिल सकता है और उनकी समस्याओं के बारे में अपने स्तर पर राहुल गांधी को अवगत कराने की बातचीत की जा सकती है।