
कोटा (kota). कोटा के रसिया प्रोफेसर गिरिश परिहार का एक और बड़ा कांड सामने आया है (rajasthan crime news)। वह एक ही लड़की के पीछे नहीं था वहां तीन और लड़कियां है जिनके साथ वह हम बिस्तर होना चाहता था। चारों उसकी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं है। इन छात्राओं के अलावा उसके लिए काम करने वाले उसके साथ अर्पित का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है (rajasthan news)। अर्पित के मोबाइल से एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अर्पित के पास गिरिश के करीब पचास ऑडियो मिले हैं जो रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा जिन लड़कियों ने गिरिश पर आरोप लगाए हैं उनसे भी गंदी बात का ऑडियो पुलिस को मिला है।
मोबाइल के स्टोरेज में मिले डर्टी ऑडियो- वीडियो
जांच कर रही कोटा पुलिस ने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के एसोसिएट प्रोफेसर गिरिश को पहले ही निलंबित( suspend) कर दिया गया है (rajasthan updates)। उसके खिलाफ महिला आयोग में भी जांच शुरु हो गई है। आरोपी के पास से जो मोबाइल फोन मिला है उसमें भर भर कर अश्लील और गंदे वीडियो है। पुलिस अफसरों का कहना है कि करीब तीस जीबी मैमोरी तो अश्लील और गंदे वीडियो से ठसाठस भरी हुई है। जिनमें कम उम्र की लड़कियों के वीडियो ज्यादा हैं।
कॉलेज की लड़कियों से लेकर टीचर तक के लिए बोली है ये बात
कोटा पुलिस ने बताया कि वीडियो में शराब, शबाब, लड़कियों, कॉलेज की लेडी टीचर्स के बारे में गंदी बाते की गई हैं। गिरिश हर एक दो लाइन बोलने के बाद गालियां देता है। सारे ऑडियो अर्पित ने इसलिए सेव किए थे कि कहीं फंसने का समय आएगा तो गिरिश ही फंसे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पुलिस ने दोनो को समान आरोपी माना है। इस मामले में अब तक कॉलेज की चार छात्राओं ने केस दर्ज कराया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।