कोटा में IIT कोचिंग स्टूडेंट 9वीं मंजिल से कूदा, मौके पर ही मौत, इतनी जोर से गिरा की जमीन पर गड्ढा हो गया

एजुकेशन सिटी से फेमस राजस्थान के कोटा शहर से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां आईआईटी की तैयारी कर रहे 11वीं के स्टूडेंट ने  बिल्डिंग की 9 वीं मंजिल से कूदकर मौत को गले लगा लिया। वह जमीन पर इतना तेज गिरा की मौके पर गड्ढा हो गया। हैरान की बात यह है कि यह मां के सामने हुआ।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 15, 2022 9:56 AM IST / Updated: Oct 15 2022, 03:32 PM IST

कोटा (राजस्थान). एजुकेशन सिटी में पढ़ाई के तनाव में आकर छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वापस कोटा से आया है। अभी हां पढ़ाई से परेशान होकर एक 16 साल के लड़के ने बिल्डिंग की 9 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। 16 साल का यह नाबालिग इतनी जोर से जमीन पर गिरा कि यहां गड्ढा हो गया। आस पास में खड़े लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाया और हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कई दिनों से वह टेंशन में था, उसने यह बात मां और टीचर को बताई थी
जानकारी के मुताबिक कोलकाता निवासी स्वर्णा करीब 1 साल से कोटा के जवाहर नगर इलाके में अपनी मां के साथ एक रिहायशी बिल्डिंग में किराए पर रह रहा था। जो कोटा की ही एक प्राइवेट कोचिंग का स्टूडेंट भी है। पिछले कई दिनों से पढ़ाई को लेकर वह टेंशन में था। यह बात उसने अपनी मां और टीचर को भी बताई थी। घटना के बाद अब मां पूरी तरह से बेसुध हो चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Latest Videos

पूरे कोटा शहर में मचा हड़कंप, लाखों बच्चे खौफ में...
गौरतलब है कि एजुकेशन सिटी कोटा पिछले कुछ सालों में पूरे देश के एजुकेशन का हब बन चुकी है। ऐसे में यहां लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों से भी स्टूडेंट पढ़ने के लिए आते हैं। गलत संगत में आने पर भी कई बार सुसाइड कर लेते हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले एक सुसाइड के मामले में सामने आया था कि नाबालिग का पढ़ाई से ध्यान हट गया। जिसके बाद वह गलत लोगों की संगत में चला गया था। फिलहाल 9वीं मंजिल से कूदे इस नाबालिग के मामले में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-करवाचौथ पर चांद का दीदार करने जा रही थी पत्नी, सामने आ गया पति का शव, मौत 7 दिन पहले-अब दिखी डेडबॉडी


 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल या ईरान? जानें दोनों देशों में कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर, किसके पास कितना हथियार?
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।