राजस्थान में ऑटो ड्राइवर की बेटी ने बनाया ऐसा डिवाइस: जितनी ज्यादा जिम करेंगे, उतनी ही ज्यादा बनेगी बिजली

Published : Oct 13, 2022, 12:58 PM IST
राजस्थान में ऑटो ड्राइवर की बेटी ने बनाया ऐसा डिवाइस: जितनी ज्यादा जिम करेंगे, उतनी ही ज्यादा बनेगी बिजली

सार

राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली 16 वर्षीय डिंपल ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो जिम करने के दौरान बिजली भी जनरेट करेगी। उसको इसके लिए अवार्ड भी मिला है। इस उपलब्धि पर आटो रिक्शा चालक पिता काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। 

कोटा. राजस्थान में अब एक ऐसी डिवाइस तैयार हुई है। जो जिम में हमारे द्वारा की जाने वाली एक्सरसाइज से बिजली बनाएगी। चौंकिए मत यह हकीकत है। यह कारनामा करके दिखाया है राजस्थान के कोटा की रहने वाली एक 16 साल की लड़की डिंपल ने। डिंपल के पिता ऑटो ड्राइवर हैं। डिंपल के इस मॉडल की कई लोगों ने तारीफ की है। इस डिवाइस के बनने के बाद यह साबित हो रहा है कि कोटा सच में ही एजुकेशन सिटी ही है।

भाई के साथ जिम जाकर देखा, तभी आया ये आइडिया
दरअसल कुछ दिनों पहले डिंपल अपने बड़े भाई के साथ जिम गई थी । यहां जब उसने जिनकी मशीनों को देखा तो उसके दिमाग में यह आइडिया आया। इसके बाद डिंपल नहीं इस पर काम शुरू किया। डिंपल ने जिम की ट्रेडमिल जैसी मशीनों को एक डीसी मशीन से कनेक्ट किया और एक छोटी बैटरी उसमे फीट की। इसके बाद जिन की मशीनों को उपयोग में लिया गया तो डीसी मोटर घूमने लगी और उस से निकली एनर्जी बैटरी में सेव होने लगी। बैटरी से डिंपल ने मोबाइल फोन और एक एलईडी बल्ब भी चालू करके देखा। जो बड़ी आसानी से काम करने लगा। डिंपल की इस कारनामे की अब कोटा ही नही दूसरे शहरों में भी चर्चा है।

शौक ने ही ऐसी मशीन बनाने की इंस्पीरेशन दी
डिंपल को बचपन से ही मशीनों का शौक था। ऐसे में वह हमेशा कुछ न कुछ क्रिएटिव करती रहती है। कुछ दिनों पहले डिंपल ने एक सोलर पावर सिस्टम भी तैयार किया था। इसके लिए डिंपल को इंस्पायर अवार्ड भी मिला था। डिंपल की इस उपलब्धि पर उनके पिता का कहना है कि सभी बच्चों के पास दिमाग एक सा होता है। यह बच्चों पर ही निर्भर है कि वह उसे कैसे उपयोग में ले।

यह भी पढ़े- रेनवाल की भगवती के लिए यह करवाचौथ है खास, अपनी किडनी देकर बचाया सुहाग, साहस समर्पण की गजब कहानी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट