सार
पति को लंबी उम्र ही दे दी राजस्थान की इस महिला ने। करवाचौथ पर जहां पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है। वहीं राज्य की भगवती ने अपनी एक किडनी देकर सावित्री बन अपना सुहाग बचाया। इस पति पत्नी के खास त्यौहार पर जानिए साहस और समर्पण की कहानी को।
जयपुर. करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाएं व्रत करती हैं और पूजा पाठ कर इश्वर से पति की लंबी उम्र मांगती हैं। लेकिन जयपुर में रहने वाली इस महिला ने पति की लंबी उम्र की कामना भर नहीं की बल्कि पति को लंबी उम्र ही दे दीं। पति की बीमारी के चलते पति की एक किडनी खराब हुई तो पत्नी ने अपनी एक किड़नी पति को दे दी। अब दोनो एक एक किड़नी से जीवन का सफर पूरा कर रहे हैं। साहस और समर्पण का यह किस्सा किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है, लेकिन पूरी तरह से हकीकत भरा हुआ है। दम्पत्ति जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में रहते हैं।
भगवती ने शंकर को दिया नया जीवन, कहा आपके बिना कैसे रहूंगी मैं....
दरअसल जयपुर के रेनवाल कस्बे में वार्ड नंबर छह में रहने वाली भगवती देवी और उनके पति शंकर लाल की यह प्यार भरी स्टोरी है। भगवती की उम्र सिर्फ 26 साल हैं। कुछ साल पहले ही शादी हुई थी शंकर लाल से। कुछ महीनों पहले पता चला कि पति किडनी की गंभीर बीमारी से पीडित हैं और बीमारी का एक ही इलाज है कि किडनी का ट्रांसप्लांट किया जाए। इस दौरान लगातार बीमारी के इलाज में शंकर लाल का प्लॉट बिक गया। उनके पास जो ट्रक था उसे भी सस्ते में बेचना पड गया। पत्नी भगवती ने बताया कि मैं बस यही चाहती थी कि पति साथ रहें, ईश्वर से यही कामना करती थी कि जिस तरह से माता पार्वती और भगवान शिव का जोड़ है उसी तरह से हमारा जोड़ हमेशा बना रहे। ईश्वर ने सुनी भी....।
जांच में पता चला लग सकती है पत्नी की किडनी, फिर भी हंसी खुशी चल रही जिंदगी
लंबी जांच परख के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि पत्नी की किडनी पति को लग सकती है। सब खुश थे.... लेकिन फिर भी गम था। गम यह था कि पैसा कैसे आएगा। बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाले शंकर लाल ने कहा कि दस लाख में मकान और ट्रक बेच दिया, दस लाख का कर्जा हो गया। तीन महीने तक इलाज चला और अब हम दोनो सामान्य हैं। डॉक्टर्स ने जो गाइड लाइन तय की है उसके हिसाब से सुखी जीवन जी रहे हैं। ईश्वर पर भरोसा है। काम भी नया शुरु कर लेंगे और कर्जा भी चुक जाएगा।
यह भी पढ़े- करवाचौथ: जयपुर में सज गया चौथ माता का दरबार, 2 साल बाद कुछ यूं मुस्कुराया बाजार, देखें Video