करवाचौथ: जयपुर में सज गया चौथ माता का दरबार, 2 साल बाद कुछ यूं मुस्कुराया बाजार, देखें Video

दिवाली से पहले करवा चौथ पर यह आलम है तो इसे देखते हुए इस बार की दिवाली भी कुछ अलग होने की उम्मीद जगी है। कोरोना के 2 साल तक कारोबार 20% पर ही सिमट गया था।  राजस्थान के जयपुर के बाजार 

/ Updated: Oct 12 2022, 07:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर। राजस्थान समेत देशभर में करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह है । करवा चौथ में 2 साल के बाद बाजार फिर से गुलजार हुए हैं । राजस्थान की राजधानी जयपुर में सजने वाले बाजारों में महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही है । चीनी मिट्टी के करवे खूब बिक रहे हैं।  साथ ही पूजन सामग्री के भी बाजार सजे हैं । पूजन सामग्री के थोक कारोबारी त्रिपोलिया बाजार स्थित है दुकानदार रोशन शर्मा ने बताया है कि जयपुर से राजस्थान के कई शहरों में माल सप्लाई होता है । अन्य राज्यों में भी जयपुर में बना पूजन सामग्री का सामान एक्सपोर्ट किया जाता है । इस बार बाजार में अच्छी चहल कदमी है।  दिवाली से पहले करवा चौथ पर यह आलम है तो इसे देखते हुए इस बार की दिवाली भी कुछ अलग होने की उम्मीद जगी है। रोशन का कहना था कि 2 साल तक कारोबार 20% पर ही सिमट गया था।  लेकिन अब  फिर से पटरी पर आने लगे हैं। 

कब निकलेगा करवाचौथ का चांद (Karwa chauth 2022 Moon Rise Timing )
बताया जा रहा है कि करवा चौथ का चांद कल रात 8:20 के बाद कई शहरों में देखा जा सकेगा।  9:00 बजे तक चांद अपने पूरे शबाब पर होगा।  ज्योतिषियों की मानें तो इस बार करवा चौथ पर 46 साल के बाद अद्भुत संयोग बन रहा है। करवा चौथ पर गुरु का प्रभाव रहेगा। यह प्रभाव सौभाग्य और समृद्धि को बढ़ाने वाला है।