कमरे में बंद कर नाबालिग को पिलाई शराब, फिर जीजा और उसके भाई ने किया रेप, रेलवे स्टेशन में भी मिला धोखा

बाल कल्याण समिति में नाबालिग की काउंसलिंग करने वाली रोस्टर सदस्य ने बताया कि कक्षा 9वीं तक पढ़ी 16 साल की पीडि़ता दो भाई व दो बहनों में वह सबसे छोटी है। पीड़िता को फिलहाल शेल्टर होम भेज दिया गया है।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल की किशोरी को पहले उसके जीजा और उसके भाई ने जयपुर में रेप किया। बाद में जब वह सीकर पहुंची तो वहां भी वह गैंगरेप का शिकार हो गई। घटना की जानकारी पीड़िता को बताई। पीड़िता को फिलहाल शेल्टर होम भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीजा व भाई ने कमरे में बंद रख किया रेप
बाल कल्याण समिति में नाबालिग की काउंसलिंग करने वाली रोस्टर सदस्य ने बताया कि कक्षा 9वीं तक पढ़ी 16 साल की पीडि़ता दो भाई व दो बहनों में वह सबसे छोटी है। उसकी बड़ी बहन ने जयपुर के एक गांव के शख्स से लव मैरिज की थी। जो पति के छोड़ने के बाद से पीहर ही रह रही है। उसने बताया कि वह 2 जून को दोपहर में किराने की दुकान पर जाने के लिए घर से निकली तो उसे उसके जीजा का भाई दुकान में मिला। जो उसे कोटा से जयपुर स्थित बहन के ससुराल ले गया। जहां एक सूने मकान में उसे कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। यहां उसके जीजा व उसके भाई दोनों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता के मुताबिक जब एक दिन भाई खाना लेने गया तो वह पीछे से मकान से भागकर जयपुर शहर आ गई। 

Latest Videos

फिर सीकर के युवकों ने बनाया निशाना
पीड़िता के अनुसार जब वह जयपुर से वह कोटा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां एख युवक उसे बातों में उलझाकर सीकर ले आया। जहां पहुंचने पर युवक ने अपने दोस्त को रेलवे स्टेशन पर फोन कर बुला लिया। इसके बाद वे उसे एक गांव ले गए। जहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके साथ ही उसे किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 

गश्त के दौरान पड़ी पुलिस की नजर
गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। इसी दौरान वह घुमती हुई सीकर उद्योग नगर थाना पुलिस की गश्ती दल की नजर में आई। जिसकी पूछताछ में भी नाबालिग ने उन्हें कुछ नहीं बताया। लेकिन इस बीच कोटा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो गई थी। वहीं, सीकर पुलिस ने भी कोटा पुलिस से सम्पर्क कर लिया। जिसके बाद कोटा पुलिस उसे सीकर से दस्तयाब कर ले गई।

इसे भी पढ़ें- रेपिस्ट से भिड़ गई 8 साल की बच्ची, चेहरा और सीना कर दिया लहूलुहान, पढ़िए राजस्थान की बहादुर बेटी की कहानी  

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh