लड़की हो, आगे पढ़ने की जरूरत नहीं...पिता के अत्याचार पर भारी पड़ गई बेटी की जिद, अब लाडली का पूरा होगा सपना

राजस्थान के कोटा जिलें में एक नाबालिग बच्ची घर से भागकर पुलिस थाने पहुंची। वहां उसने अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि घर वालें उसे आगे पढ़ने नहीं देना चाहते। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत के बाद उसकी मदद करते हुए उसे शेल्टर होम पहुुंचाया....

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 4, 2022 12:19 PM IST / Updated: Aug 05 2022, 09:59 AM IST

कोटा. आमतौर पर हम आए दिन जब भी खबर पढ़ते हैं, तो यही सुना जाता है कि नाबालिग घर से पैसे लेकर चली गई या फिर कोई उसे अपने साथ ही भगा ले गया। लेकिन आज राजस्थान में एक नाबालिग लड़की के घर से भागने की वजह काफी अलग है। वजह भी इतनी सही कि अब हर कोई उसका साथ दे रहा है। पुलिस ने भी उसकी मदद करते हुए, उसे शेल्टर होम पहुंचा दिया है जहां वह अपने बालिग होने तक रहेगी।

घरवाले आगे नहीं पढ़ाना चाहते
दरअसल राजस्थान के कोटा के इटावा क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग 1 अगस्त की सुबह 5:00 बजे के लगभग अपने घर से चली गई। 1 घंटे बाद वह इटावा थाने पहुंची। जहां उसने बताया कि उसके घर वाले उसे पढ़ने नहीं देते हैं ऐसे में वह घर से भाग कर आई है। जब पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता को बुलाया तो वह उन्हें देखकर डर गई और झाड़ियों में छुप गई। रात करीब 8 बजे उसे कोटा के CWC सेंटर लाया गया। काउंसलिंग में लड़की ने बताया कि वह आगे पढ़ना चाहती है लेकिन उसके घर वाले यह कह रहे हैं कि लड़की है तो अब आगे पढ़ाई नहीं करवाएंगे। ऐसे में उसने अपने घर से भागने का फैसला लिया। 

Latest Videos

काउंसलिंग में बताए घर के हाल
काउंसलिंग में नाबालिग ने बताया कि 31 जुलाई को उसकी पढ़ाई को बात को लेकर उनके घर पर विवाद हुआ था। नाबालिग अपनी पढ़ाई की जिद पर अड़ी रही। लेकिन उसके घर वाले नहीं माने और नाबालिग के साथ मारपीट भी की। ऐसे में वह परेशान होकर घर से चली गई। नाबालिग का कहना है कि उसने दसवीं क्लास में अच्छे नंबरों से पास की लेकिन फिर भी उसके घर वालों ने उसका 11वीं क्लास में दाखिला नहीं करवाया। नाबालिग फ्यूचर में प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है।

नाबालिग के घर से चले जाने के बाद उसके पिता ने अपनी दरिंदगी दिखाई। उसने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवा दी कि उसकी बेटी घर से 50 हजार रुपए और कानों की बालियां लेकर फरार हो गई। फिलहाल गुरुवार 4 अगस्त के दिन नाबालिग के 161 के बयान करवाए जा चुके हैं। बच्ची का कहना है कि वह 18 साल की उम्र तक CWC सेंटर में रहेगी। ऐसे में यहां उसे शिफ्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़े-  जयपुर की शॉकिंग खबरः 4 साल का बड़ा भाई अस्पताल में भर्ती, चार महीने का छोटा भाई हो गया चोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts