राजस्थान में एक और राजनीतिक पार्टी की एंट्री, 200 से ज्यादा सीटों पर कैंडीडेट उतारेगी शिवसेना

राजस्थान में सियासी घमासान में बीच एक और चौकाने वाली खबर सामने आई है। जहां शिवसेना उतारेगी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार, कोटा के पदम जैन राज्य प्रमुख नियुक्त किए गए है। महाराष्ट्र की यह पार्टी पहली ही बार में 2 सौ विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारने की तैयारी।

कोटा. राजस्थान में अगले साल होने वाले चुनाव बेहद रोचक होने वाले हैं। इन विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से परेशान हो चुके वोटर्स के लिए नई पार्टियों ने मैदान में एंट्री की है। केजरीवाल की आप पार्टी हो या ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी हो दोनो ही पार्टियों ने दावे किए हैं कि वे इस बार राजस्थान विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगें। इन पार्टियों के बाद अब इस साल नई पार्टी ने राजस्थान में एंट्री की है। महाराष्ट्र की बड़ी राजनीतिक पार्टी शिवसेना ने इस बार चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर ली है और वह भी बड़े स्तर पर । पार्टी एक साथ दो सौ से सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। इसकी विधिवत शुरुआत दिवाली के बाद राजस्थान में होने वाली पार्टी के बड़े आयोजन में किया जाना हैं। इसकी जानकारी कोटा के रहने वाले पदम जैन ने दी है। पार्टी ने उन्हें राज्य प्रमुख बनाया है। 

आरएसएस ने मौलवियों के सामने घुटने टेक दिए, लेकिन हमरा एजेंडा अभी भी हिंदुत्व 
महाराष्ट्र की बड़ी पार्टी शिवसेना में भले ही दो फाड हो गए हों लेकिन पार्टी के तेवरों में कमी नहीं आई है। पदम जैन ने कहा है कि हाल ही आरएसएएस से जुड़े बड़े नेताओं ने मौलवियों के आगे घुटने टेक दिए हैं लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। हमारा एजेंडा अभी भी हिंदुत्व ही है। हिंदुत्व ही रहेगा। जैन ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनो पार्टियां एक सी ही हैं। कांग्रेस ने अभी उदयपुर में इतने बड़े बवाल के बाद भी अपना मौन नहीं तोड़ा। वह किसके साथ ही जनता सब जानती है। जैन ने कहा कि उनका एक मात्र एजेंडा हिंदुत्व ही है। इसी पर हमेशा काम चलेगा और यही कायम भी रहेगा। 

Latest Videos

शिवसेना में दो फाड़ के मुद्दे पर पदम जैन ने कहा कि  कोई दो फाड़ नहीं हैं। उन्होंने एकनाथ शिंदे को गद्दार और सत्ता लोभी बताया। कहा कि शिवसेना एक ही थी, एक ही है और एक ही रहेगी। पार्टी के मुखिया उद्धव ठाकरे ही रहेंगे। लो लोग सत्ता के लालच में पार्टी से चले गए उनका कुछ नहीं होगा। देर सवेर सच सामने आ जाएगा कि इन सबके पीछे कौन है।

यह भी पढ़े- हिमाचल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का हुआ आगाज, माता दर्शन के साथ प्रियंका गांधी ने दादी इंदिरा को किया याद

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts