पिता के सामने खूबसूरत सरपंच बेटी की दर्दनाक मौत, गांव के गरीबों के लिए छोड़ दिया था पति और शहर

Published : Oct 17, 2022, 06:29 PM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 06:59 PM IST
पिता के सामने खूबसूरत सरपंच बेटी की दर्दनाक मौत, गांव के गरीबों के लिए छोड़ दिया था पति और शहर

सार

राजस्थान के कोटा जिले में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें महिला सरपंच प्रीति झाला (31) की मौत हो गई। जबकि उनके पिता रणजीत सिंह इस दौरान घायल हो गए। दोनों बाप-बेटी अपनी जीप से पंचायत के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां भीषण रोड एक्सीडेंट में महिला सरपंच प्रीती झाला की मौतो गई। जबकि उनके पिता इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं। बता दें कि प्रीति अपने पिता रणजीत सिंह के साथ जीप से कहीं जा रही थीं। इसी दौरान अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जीप डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई।

पिता के सामने थम गईं जवान बेटी की सांसे
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट कोटा जिले के बोरखेड़ा ताना क्षेत्र में सिंघानिया स्कूल के पास हुआ। यहां महिला सरपंच अपने पिता के साथ सोमवार सुबह जीप में सवार होकर कोटा के सारोला ग्राम पंचायत जा रही थी। तभी दोपहर करीब 12 बजे उनकी जीप पलटी खा गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। वहीं रणजीत सिंह का इलाज किया जा रहा है।

ऐसे सोमवार का दिन प्रीती के लिए बन गया काल
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है जीप तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। अचानक सामने डिवाइडर आया, तो पिता रणजीत ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। लेकिन घबराहट में वह निंयत्रण खो बैठे और जीप डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान प्रीति जीप में बगल वाली सीट पर बैठी थीं। जिसके चलते गाड़ी के पलटने पर वह उसके नीचे आकर दब गईं। बता दें कि पिता अपनी बेटी को रोज कोटा से प्रीति को लेकर सारोला जाते थे। लेकिन सोमवार का दिन उनके लिए काल बन गया।

कौन थीं सरपंच प्रीती झाला
एक्सीडेंट के चलते  दुनिया को छोड़ चुकीं प्रीती झाला (31) सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर पंचायत समिति के सारोला ग्राम पंचायत की सरपंच थी। वह दो साल पहले ही गांव की प्रधान बनीं थीं। सरपंची चुनाव के चलते वह काफी चर्चा में रही थीं। वहीं सोशल मीडिया पर वो खासा एक्टिव रहती थीं। वह अपने गांव की छोटी से छोटी समस्या यहां पर पोस्ट करती थीं। करीब 7 साल पहले जयपुर के बिजनेस उनकी शादी हुई थी। पति फिलहाल जयपुर में रहते हैं, जबिक सरपंच होने के कारण प्रीति अपने पिता के साथ गांव में रहती थीं। प्रीती गांव के लोगों का विकास करना चाहती थीं, तभी तो जयपुर जैसे शहर को छोड़कर गांव में रहने लगीं।

यह भी पढ़ें-पति की हत्या के बाद बहन के साथ फ्लैट में ऐश कर थी पत्नी, सामने आई चौंकने वाली कहानी...
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल