पिता के सामने खूबसूरत सरपंच बेटी की दर्दनाक मौत, गांव के गरीबों के लिए छोड़ दिया था पति और शहर

राजस्थान के कोटा जिले में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें महिला सरपंच प्रीति झाला (31) की मौत हो गई। जबकि उनके पिता रणजीत सिंह इस दौरान घायल हो गए। दोनों बाप-बेटी अपनी जीप से पंचायत के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां भीषण रोड एक्सीडेंट में महिला सरपंच प्रीती झाला की मौतो गई। जबकि उनके पिता इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं। बता दें कि प्रीति अपने पिता रणजीत सिंह के साथ जीप से कहीं जा रही थीं। इसी दौरान अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जीप डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई।

पिता के सामने थम गईं जवान बेटी की सांसे
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट कोटा जिले के बोरखेड़ा ताना क्षेत्र में सिंघानिया स्कूल के पास हुआ। यहां महिला सरपंच अपने पिता के साथ सोमवार सुबह जीप में सवार होकर कोटा के सारोला ग्राम पंचायत जा रही थी। तभी दोपहर करीब 12 बजे उनकी जीप पलटी खा गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। वहीं रणजीत सिंह का इलाज किया जा रहा है।

Latest Videos

ऐसे सोमवार का दिन प्रीती के लिए बन गया काल
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है जीप तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। अचानक सामने डिवाइडर आया, तो पिता रणजीत ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। लेकिन घबराहट में वह निंयत्रण खो बैठे और जीप डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान प्रीति जीप में बगल वाली सीट पर बैठी थीं। जिसके चलते गाड़ी के पलटने पर वह उसके नीचे आकर दब गईं। बता दें कि पिता अपनी बेटी को रोज कोटा से प्रीति को लेकर सारोला जाते थे। लेकिन सोमवार का दिन उनके लिए काल बन गया।

कौन थीं सरपंच प्रीती झाला
एक्सीडेंट के चलते  दुनिया को छोड़ चुकीं प्रीती झाला (31) सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर पंचायत समिति के सारोला ग्राम पंचायत की सरपंच थी। वह दो साल पहले ही गांव की प्रधान बनीं थीं। सरपंची चुनाव के चलते वह काफी चर्चा में रही थीं। वहीं सोशल मीडिया पर वो खासा एक्टिव रहती थीं। वह अपने गांव की छोटी से छोटी समस्या यहां पर पोस्ट करती थीं। करीब 7 साल पहले जयपुर के बिजनेस उनकी शादी हुई थी। पति फिलहाल जयपुर में रहते हैं, जबिक सरपंच होने के कारण प्रीति अपने पिता के साथ गांव में रहती थीं। प्रीती गांव के लोगों का विकास करना चाहती थीं, तभी तो जयपुर जैसे शहर को छोड़कर गांव में रहने लगीं।

यह भी पढ़ें-पति की हत्या के बाद बहन के साथ फ्लैट में ऐश कर थी पत्नी, सामने आई चौंकने वाली कहानी...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल