20 साल छोटी भतीजी के प्यार में चाचा दीवाना, बिना शादी के 17 दिन तक मनाया हनीमून


राजस्थान के कोटा जिले से चाचा-भतीजी जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। जहां सगे चाचा का अपने से 20 साल छोटी भतीजी पर दिल आया तो उसे घर से भगा ले गया। दूसरे राज्य में जाकर उसने 17 दिन तक शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस जैसे तैसे नाबालिग कर  ढूंढकर ले आई। लेकिन उसने माता-पिता के साथ रहने से मना कर दिया।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रिश्ते में लगने वाला चाचा 20 साल छोटी भतीजी को बहला फुसलाकर अपने साथ मध्यप्रदेश ले गया। जहां उसने नाबालिग को करीब 17 दिनों तक अपने साथ किराए के मकान में रखा। पुलिस जैसे तैसे नाबालिग को  ढूंढकर ले आई। लेकिन अभी नाबालिग ने अपने माता-पिता के पास रहने से ही मना कर दिया है। ऐसे में बाल कल्याण समिति ने उसे बालिका गृह में रखा है।

 भतीजी ने अब माता पिता के पास जाने से मना कर दिया
दरअसल, कोटा जिले के कुन्हाड़ी क्षेत्र में आठवीं क्लास तक पढ़ी एक नाबालिग को उसका पड़ोसी जो रिश्ते में उसका चाचा लगता है। 14 अगस्त को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस में दी तो पुलिस से 17 दिन बाद उसे मध्य प्रदेश से ढूंढकर भी लेकर आ गई। लेकिन जब बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने काउंसलिंग की दो नाबालिग ने अपने माता-पिता के साथ जाने से ही मना कर दिया है। नाबालिग को घर से बहला-फुसलाकर ले जाने वाला उसका चाचा मजदूरी का काम करता है। जिसके दो बच्चे भी है।

Latest Videos

जानिए ऐसे शर्मनाक मामलों पर क्या है कानूनी विशेषज्ञों की सलाह
कानूनी विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में हर रोज करीब 15 से 20 मामले नाबालिग लड़के और लड़कियों की गुमशुदगी के दर्ज होते हैं। हालांकि इनमें लड़कों का कारण तो यही माना जाता है कि घर वालों के किसी बात पर विवाद को लेकर वह घर छोड़कर गए हैं। वहीं यदि नाबालिक लड़कियों की बात करें तो आदिवासी इलाके में गुमशुदा हुई लड़कियों का कई सालों तक ही पता नहीं चल पाता है। इन इलाकों में कई ऐसे गिरोह सक्रिय है जो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं फिर उन्हें दूसरे राज्यों में देह व्यापार के धंधे में धकेल देते हैं या फिर बेच देते हैं।

यह भी पढ़ें-बाप-बेटी के शारीरिक संबंधों की कहानी चौंका देगी: दोनों को मौत भी हो गई, बेटे ने बयां किया शॉकिंग सच

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...