
कोटा (राजस्थान). बेहद हैरान परेशान करने वाली है खबर राजस्थान के कोटा शहर से है । कोटा के अनंतपुरा थाना पुलिस ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने और भजन गाने वाले शुभम शिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में शुभम के ऊपर केस बनाएं और उसे लगातार प्रताड़ित किया । इस कारण उसका मोबाइल फोन जप्त हो गया और नौकरी भी चली गई। अब वह कई महीनों से बेरोजगार है ।
जानिए क्या थे इस गाने के बोल...
यह पूरा घटनाक्रम इस साल जुलाई के महीने का है ,लेकिन सोमवार को शुभम शिकारी का वह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ,तब जाकर यह पूरा घटनाक्रम अब खुलकर सामने आया है। शुभम ने बताया कि इस साल जुलाई में उन्हें कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोटा शहर में रहने वाले शुभम ने ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर भगवान शिव का एक भजन बनाया था,...., उसमें तेरा मंदिर बनाएंगे, शिवाय..... कुछ ऐसे बोल थे । यह वीडियो शुभम ने जुलाई में बनाया था और वायरल किया था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।
एक गाने से पूरा भविष्य अंधकार में चल गया
शुभम का कहना है कि पिछले 6 महीने से कोर्ट से तारीखें मिलती जा रही है। भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। जिस जगह नौकरी कर रहा था वहां पुलिस केस लगने के कारण नौकरी छूट गई । अब और कहीं भी नौकरी मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है । इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि भगवान शिव पर लिखे गाने के पोस्टर और वीडियो को गाना और प्रचारित करने पर कोटा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है । यह बिल्कुल गलत है। पुलिस ने उन्हें काफी प्रताड़ित भी किया है ।
यूट्यूबर के गिरफ्तारी से मामला हो रहा संवेदनशील
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के मामले के बाद पूरे देश में हैरान परेशान करने वाला माहौल बन गया था। बेहद मुश्किल से इसे काबू किया जा सका। लेकिन अब यूट्यूबर के गिरफ्तार होने और उसके खबर के वायरल होने के बाद एक बार फिर से यह मामला संवेदनशील होता नजर आ रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।