राजस्थान में भोलेनाथ का भजन गाना इस यूट्यूबर को पड़ा भारी, पुलिस ने किया अरेस्ट-एक गाने से पूरा भविष्य खत्म

हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्थान के कोटा जिला का है। जहां पुलिस ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने और भजन गाने वाले शुभम शिकारी नाम के एक युवा को गिरफ्तार किया है।  शुभम बेहद दुखी है, क्योंकि वो  जिस जगह नौकरी कर रहा था वहां पुलिस केस लगने के कारण नौकरी छूट गई ।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 14, 2022 7:10 AM IST / Updated: Dec 14 2022, 12:45 PM IST

कोटा (राजस्थान). बेहद हैरान परेशान करने वाली है खबर राजस्थान के कोटा शहर से है । कोटा के अनंतपुरा थाना पुलिस ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने और भजन गाने वाले शुभम शिकारी को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में शुभम के ऊपर केस बनाएं और उसे लगातार प्रताड़ित किया । इस कारण उसका मोबाइल फोन जप्त हो गया और नौकरी भी चली गई।  अब वह कई महीनों से बेरोजगार है । 

जानिए क्या थे इस गाने के बोल...
यह पूरा घटनाक्रम इस साल जुलाई के महीने का है ,लेकिन सोमवार को शुभम शिकारी का वह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ,तब जाकर यह पूरा घटनाक्रम अब खुलकर सामने आया है।  शुभम ने बताया कि इस साल जुलाई में उन्हें कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।  कोटा शहर में रहने वाले शुभम ने ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर भगवान शिव का एक भजन बनाया था,...., उसमें तेरा मंदिर बनाएंगे, शिवाय..... कुछ ऐसे बोल थे । यह वीडियो शुभम ने जुलाई में बनाया था और वायरल किया था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।

Latest Videos

एक गाने से पूरा भविष्य अंधकार में चल गया
शुभम का कहना है कि पिछले 6 महीने से कोर्ट से तारीखें मिलती जा रही है।  भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।  जिस जगह नौकरी कर रहा था वहां पुलिस केस लगने के कारण नौकरी छूट गई । अब और कहीं भी नौकरी मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है । इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी मुद्दा उठाया है।  उनका कहना है कि भगवान शिव पर लिखे गाने के पोस्टर और वीडियो को गाना और प्रचारित करने पर कोटा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है । यह बिल्कुल गलत है।  पुलिस ने उन्हें काफी प्रताड़ित भी किया है ।

यूट्यूबर के गिरफ्तारी से मामला हो रहा संवेदनशील
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के मामले के बाद पूरे देश में हैरान परेशान करने वाला माहौल बन गया था।  बेहद मुश्किल से इसे काबू किया जा सका।  लेकिन अब यूट्यूबर के गिरफ्तार होने और उसके खबर के वायरल होने के बाद एक बार फिर से यह मामला संवेदनशील होता नजर आ रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया