राजस्थान में भोलेनाथ का भजन गाना इस यूट्यूबर को पड़ा भारी, पुलिस ने किया अरेस्ट-एक गाने से पूरा भविष्य खत्म

हैरान कर देने वाला यह मामला राजस्थान के कोटा जिला का है। जहां पुलिस ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने और भजन गाने वाले शुभम शिकारी नाम के एक युवा को गिरफ्तार किया है।  शुभम बेहद दुखी है, क्योंकि वो  जिस जगह नौकरी कर रहा था वहां पुलिस केस लगने के कारण नौकरी छूट गई ।
 

कोटा (राजस्थान). बेहद हैरान परेशान करने वाली है खबर राजस्थान के कोटा शहर से है । कोटा के अनंतपुरा थाना पुलिस ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने और भजन गाने वाले शुभम शिकारी को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में शुभम के ऊपर केस बनाएं और उसे लगातार प्रताड़ित किया । इस कारण उसका मोबाइल फोन जप्त हो गया और नौकरी भी चली गई।  अब वह कई महीनों से बेरोजगार है । 

जानिए क्या थे इस गाने के बोल...
यह पूरा घटनाक्रम इस साल जुलाई के महीने का है ,लेकिन सोमवार को शुभम शिकारी का वह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ,तब जाकर यह पूरा घटनाक्रम अब खुलकर सामने आया है।  शुभम ने बताया कि इस साल जुलाई में उन्हें कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।  कोटा शहर में रहने वाले शुभम ने ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर भगवान शिव का एक भजन बनाया था,...., उसमें तेरा मंदिर बनाएंगे, शिवाय..... कुछ ऐसे बोल थे । यह वीडियो शुभम ने जुलाई में बनाया था और वायरल किया था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।

Latest Videos

एक गाने से पूरा भविष्य अंधकार में चल गया
शुभम का कहना है कि पिछले 6 महीने से कोर्ट से तारीखें मिलती जा रही है।  भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।  जिस जगह नौकरी कर रहा था वहां पुलिस केस लगने के कारण नौकरी छूट गई । अब और कहीं भी नौकरी मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है । इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी मुद्दा उठाया है।  उनका कहना है कि भगवान शिव पर लिखे गाने के पोस्टर और वीडियो को गाना और प्रचारित करने पर कोटा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है । यह बिल्कुल गलत है।  पुलिस ने उन्हें काफी प्रताड़ित भी किया है ।

यूट्यूबर के गिरफ्तारी से मामला हो रहा संवेदनशील
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के मामले के बाद पूरे देश में हैरान परेशान करने वाला माहौल बन गया था।  बेहद मुश्किल से इसे काबू किया जा सका।  लेकिन अब यूट्यूबर के गिरफ्तार होने और उसके खबर के वायरल होने के बाद एक बार फिर से यह मामला संवेदनशील होता नजर आ रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'