राजस्थान की सनसनीखेज वारदात: थाने में साथ ले गया पेट्रोल, खुद को आग के हवाले कर की सुसाइड की कोशिश

राजस्थान के कोटा जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है जहां गुरुवार 15 सितंबर की शाम को एक युवक ने पुलिस थाना में खुद को आग के हवाले कर लिया। उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस ने गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

कोटा.राजस्थान के कोटा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक नयापुरा थाने में खुद के साथ पेट्रोल लेकर आया।घटना पुलिस थानें में गुरुवार शाम को हुई है। जिसने पुलिस कर्मियों के सामने ही खुद को आग लगा ली। ऐसे में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कपड़ों की सहायता से उस पर लगी आग को बुझाया। जिसे बाद में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जहां युवक का गंभीर हालत में इलाज जारी है। इसके साथ ही पुलिस सुसाइड के कारणों के साथ उसकी पहचान करने में लगी है।

सूरज ढलने के साथ पहुंचा थाने
दरअसल युवक सूरज ढलने के साथ  ही थाने पर पहुंचा था। पुलिसकर्मियों को भी इस बात की भनक नहीं थी कि युवक खुद को आग लगाएगा पूर्णविराम लेकिन जैसे ही उन्होंने एक बार युवक को आग लगाते हुए देखा तो वह भी अचंभित हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया है।

Latest Videos

न्याय नहीं मिलने के कारण किया ऐसा
पुलिस सूत्रों की मानें तो आत्मदाह का कारण माना जा रहा है कि युवक न्याय नहीं मिलने के चलते परेशान था। ऐसे में उसने खुद आत्मदाह की कोशिश की है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। जो पूरे मामले की जांच में जुटे हैं इसके बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी। 

गौरतलब है कि 2 महीने पहले सीकर के खंडेला इलाके में एक वकील ने एसडीएम ऑफिस में उस पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में एसडीएम को किया गया था। जिसे वापस बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़े- राजस्थान में हुआ चमत्कार: 8 घंटे मौत से लड़ कर जीत गई जिंदगी, 200 फीट गहरे बोरवेल से जिंदा निकल आई बच्ची

                 200 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 2 साल के बच्ची: ऊपर से हो रही बारिश...CCTV में नजर आया दर्दनाक मंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी