इस लेडी इंस्पेक्टर की सबके सामने आ गई सच्चाई, सीनियर अफसरों ने वर्दी में ही किया गिरफ्तार

Published : Dec 04, 2019, 07:56 PM IST
इस लेडी इंस्पेक्टर की सबके सामने आ गई सच्चाई, सीनियर अफसरों ने वर्दी में ही किया गिरफ्तार

सार

राजस्थान की एक महिला इंस्पेक्टर को 70 हजार रूपए की घूस लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। एसपी ने उसको पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ एक टीम बनाई ताकि उसका कारनामा सबके सामने आ सके।


सीकर (राजस्थान). आए दिन देश भ्रष्टाचार और रिश्वत के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां एक महिला इंस्पेक्टर को 70 हजार रूपए की घूस लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। 

इस काम के लिए मांग रही थी एक लाख रुपए
दरअसल, रिश्वत लेने वाली यह महिला सीकर जिले के परिवहन विभाग  में  इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। बुधवार को दिन उसको जुयपर देहात के सीनियर इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने उसको 70 हाजर की घूस लेते पकड़ लिया। यह रिश्वत उसने ओवरलोड ट्रक को पास करने की अनुमति देने की एवज में मांगी गई थी। 

 एसपी ने पूरी प्लानिंग के साथ बनाई एक टीम 
बता दें कि कुछ दिन पहले एक कारोबारी ने एसीबी के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। रींगस के परिवहन कार्यालय की महिला इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी उससे ओवरलोड ट्रक को पास करने की एवज में 1 लाख रुपए की डिमांड कर रही हैं। इसके बाद  एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा ने पूरी प्लानिंग के साथ एक टीम बनाई ताकि वह लेडी अफसर को पकड़ सकें। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने बुधवार को ट्रेप रचा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची