राजस्थान के जोधपुर में बदमाशों ने काट दिए शराब कारोबारी के हाथ, इस बात को लेकर हुई थी बहस

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बदमाशों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें हैं।

जोधपुर. शराब दुकान बंद कर घर जा रहे एक शराब कारोबारी की जान पर आफत आ गई। बदमाशों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें हैं। जान बचाने के लिए हाथ से बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने तलवार से दोनों हाथ काट दिए। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, जोधपुर जिले के प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र की इस घटना के बाद पुलिस पूरी रात से आरोपियों को तलाश रही है। आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि करीब आठ से दस बदमाश अलग-अलग वाहनों से शराब की दुकान पर आए थे। चौपासनी रोड पर स्थित दुकान का शटर लॉक कर कारोबारी सुरेन्द चौधरी घर रवाना होने की तैयारी कर रहे थे। अपने कुछ साथियों से बातचीत करने के दौरान वहां पर कुछ बदमाश आए। उन्होंने शराब मांगी तो चौधरी ने दुकान बंद होने का हवाला देकर कल आने की बात कही।

Latest Videos

इस पर उन लोगों ने चौधरी से मारपीट की और तलवार से उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले के बाद आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। खून से सनी हालत में सुरेन्द्र चौधरी को सड़क पर पटककर आरोपी वहां से फरार हो गए। चौधरी को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का मानना है कि मामला आपसी रंजिश का है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।  पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें-  राहुल बनकर बिजनेस वुमन को फंसाया, दो साल लिव-इन में रहने के बाद पता चला सच तो पैरों तले खिसक गई जमीन

राजस्थान के बूंदी में एक जज का सख्त आदेश, कहा- स्वर्गलोक तलाशो या पाताल लोक लेकिन 'भगवान' को लेकर आओ

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह