राजस्थान के सीकर में फिर लगेगा लॉकडाउन, बंद होंगे बाजार, घूमते हुए दिखे तो होगी बड़ी कार्रवाई

लॉकडाउन शब्द कोरोना काल में आया है, महामारी पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन अब एक बार फिर राजस्थान के सीकर में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यहां 9 वर्षीय बच्चे के अपहरण के बाद जिला प्रशासन ने रात  9 से सुबह 6 बजे तक इस लागू करने का फैसला किया है।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 8, 2022 11:38 AM IST / Updated: Oct 08 2022, 05:31 PM IST

सीकर. कोरोना में हुए लॉकडाउन सरीखे हालात राजस्थान के सीकर जिले में एक बार फिर दिखेंगे। 9 वर्षीय बच्चे गन्नू के अपहरण के बाद जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। जिसके मुताबिक सीकर शहर की शिक्षा नगरी के रूप में पहचाने जाने वाली नवलगढ़ व पिपराली रोड पर रात का 'लॉकडाउन' रहेगा। मामले में कलक्टर डा. अमित यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई जिला प्रशासन की बैठक में रात 9.30 बजे बाद शटडाउन का फैसला लिया गया है। जिसके मुताबिक 9.30 बजे बाद इन दोनों इलाकों के बाजार पूरी तरह बंद हो जाएंगे। यदि इसके बाद भी कोई व्यापार खुला मिला या स्टूडेंट बेवजह घूमते दिखे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम रतन कुमार, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, सीओ सीटी वीरेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी रामचन्द्र पिलानिया, डीटीओ भारती नैथानी, निजी शिक्षण संस्थान संघ के पूर्व अध्यक्ष जगन सिंह चाहर सहित कई अधिकारी व शहरवासी मौजूद रहे।

बंद होंगे हुक्का बार व स्पा
बैठक में हुक्का बार व मसाज पार्लर की आड़ में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने पर चर्चा हुई। इस पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने इन्हें बंद करने की बात कही। इसके लिए विशेष व नियमित अभियान चलाने की बात भी कही। एसपी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि से अपराध को बढ़ावा मिलता है। विद्यार्थियों का तनाव दूर करने के लिए इस दौरान काउंसलिंग व्यवस्था पर जोर देने का फैसला भी हुआ।

Latest Videos

ऑनलाइन पोर्टल से होगा सत्यापन
बैठक में किराएदारों के सत्यापन पर गंभीरता से मंथन हुआ। जिसमें पुलिस विभाग ने विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से इसमें समय लगने की बात कही। इस पर  इसलिए शिक्षण संस्थाओं ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने को कहा। 

सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, शिक्षण संस्थान उठाएंगे खर्चा
बैठक में शहर में सीसीटीवी की संख्या और बढ़ाने का भी फैसला हुआ। जिसके लिए पुलिस जल्द ही नए स्थान तय करेगी।  सीसीटीवी का खर्चा निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा उठाया जाएगा। साथ ही पुलिस की गश्त बढ़ाने का भी अहम फैसला हुआ।  आगामी बजट में पिपराली व नवलगढ़ रोड के लिए नए पुलिस थाने का प्रस्ताव भिजवाने पर भी सहमति जताई।


यह भी पढ़ें-ये शख्स कई लड़कियों संग कर चुका है सेक्स, फोन पर दोस्ती फिर एक ही मिंटिंग में दिखाता असली रंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel