सैनिक स्कूल में शर्मनाक खबर: रिटायर मेजर ने लगाई फांसी, मरने से पहले लिखा-3 पेज का सुसाइड नोट

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली  खबर सामने आई है। यहां के एक सैनिक स्कूल के लिपिक ने स्कूल के क्लास रूम में फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2019 2:23 PM IST / Updated: Dec 20 2019, 08:26 PM IST


झुंझुनूं. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली  खबर सामने आई है। यहां के एक सैनिक स्कूल के लिपिक ने स्कूल के क्लास रूम में फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया  जाता है कि मृतक ने मरने से पहले 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। 

सूबेदार मेजर से रिटायर था मृतक
दरअसल, यह खौफनाक मामला झुंझुनूं के सैनिक स्कूल में सामने आया है। जहां गुरुवार दोपहर को सूबेदार मेजर से रिटायर कमल सिंह झाझड़िया ने आत्महत्या की। वहीं इस मामले में बताया जाता है कि मृतक ने यह कदम स्कूल के प्रिंसीपल और एक अन्य शिक्षक के दबाव में आकर उठाया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। 

Latest Videos

13 दिन पहले यहीं से आई थी शर्मनाक खबर 
बता दें कि यह वही स्कूल है जिसमें गत 11 दिसंबर को 12 बच्चों के साथ कुकर्म और उनको जान से मारने के मामले का खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर था। इस घटना की वजह से जयपुर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
Ratan Tata Funeral: लड़खड़ाते कदम-नम आंखे...भाई को अंतिम विदाई दे रो पड़े जिमी टाटा
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत