राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मकान मालिक ने जब किराएदार से बकाया मांगा तो उसने मकान मालिकन का नहाते वीडियो बना लिया।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर शहर के सांगानेर थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डेढ़ साल से किराए पर रह रहे शख्स से कुछ महीनों का बकाया किराया मांगना भारी पड़ गया। मकान मालिक ने किराएदार को धमकाया और जल्द बकाया देकर मकान खाली करने के लिए कहा, लेकिन 2 दिन बाद मामला पूरी तरह से उल्टा हो गया। अब मकान मालिक किराएदार को रुपए देने को तैयार हुआ, लेकिन किराएदार टस से मस नहीं हुआ। सांगानेर थाना पुलिस ने किराएदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
किरायेदार ने ऐसी साजिश रची कि गिड़गिड़ाने पर मजबूर हो गयी मकान मालकिन
सांगानेर पुलिस ने बताया कि मनीष मीणा नाम का लड़का काफी समय से सांगानेर क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। कुछ महीनों से उसने किराया नहीं दिया तो मकान मालिक ने उसे डांट लगाई। इस बात पर गुस्सा होकर मनीष ने गंदा प्लान बनाकर मकान मालकिन को फंसा लिया।
किराएदार ने मकान मालकिन का नहाते हुए बनाया वीडियो
दरअसल, कुछ दिन पहले मकान मालिक काम से बाहर गया था। इस दौरान मनीष अपने कमरे में ही था। उसे पता था कि दोपहर के समय मकान मालकिन नहाने के लिए बाथरूम में जाती है। उसने बाथरूम के पास एक वीडियो रिकॉर्डिंग लगाकर मैडम का नहाते हुए वीडियो बना लिया। शाम को यह वीडियो मालकिन के नंबर पर उसने व्हाट्सएप कर दिया। यह देखकर उनकी हालत खराब हो गई और भागकर मनीष के पास पहुंची। उन्होंने वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट की लेकिन उसकी नीयत तो कुछ और ही थी।
अश्लील वीडियो के दम पर कई बार बनाए संबंध
मकान मालकिन ने वीडियो डिलीट करने की बात कही तो मनीष ने उसे संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करने लगा। मनीष ने उसके साथ कई बार रेप किया। मकान मालकिन ने इसकी सूचना अपने पति को दी तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में वो मनीष के पास पहुंचा और उसका पुराना किराया माफ कर दिया। उसे कुछ रुपए और देकर घर छोड़ने के लिए कहा लेकिन मनीष मानने को तैयार नहीं था। आखिरकार इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सांगानेर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सांगानेर पुलिस ने 35 वर्षीय मकान मालकिन की शिकायत पर रेप, ब्लैक मेलिंग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।आरोपी मनीष फरार है उसकी तलाश की जा रही है।