सार


बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' तो सभी ने देखी होगी। ठीक उसी तरह एक लव स्टोरी राजस्थान के चूरू से सामने आई है। जहां लड़की का दीदी के देवर पर दिल आ गया। लव मैरिज भी कर ली। लेकिन इस कहानी में घरवाले ही विलेन बन गए। अब दोनों को मौत का डर सता रहा है।

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  कहानी पूरी तरह फिल्मी है, लेकिन सच्चाई से भरी हुई है । दरअसल एक शादी में लड़का और लड़की की जो मुलाकात हुई वह बहुत जल्द प्यार और उसके बाद शादी में बदल गई । यहां तक सब कुछ सही चला लेकिन बाद में परिवार के लोग उन दोनों की जान के प्यासे हो गए।  दोनों पुलिस अधीक्षक तक पहुंचे और उनसे मदद की गुहार लगाई है ।

एक शादी में मिलीं नजरें और हो गया प्यार...
हुआ यूं कि चुरू जिले के इंद्रपुरा गांव में रहने वाली 21 साल की लड़की प्रियंका का नजदीकी गांव मलवास में रहने वाले 22 साल के लड़के संपत पर दिल आ गया।  संपत और प्रियंका की मुलाकात इसी साल 22 अप्रैल को एक शादी में हुई थी । जहां पर प्रियंका अपनी दीदी के साथ शादी में गई थी । वहीं पर दीदी का देवर संपत भी आया था । दोनों ने उस दौरान साथ में कुछ समय बिताया और दोस्ती हो गई। 

परिवार ने विरोध किया तो मंदिर में कर ली लव मैरिज
 दोनों ने एक दूसरे को नंबर दिए और उसके बाद दोनों के बीच में प्यार पनपने लगा।  दोनों ने अपने परिवार से शादी की बात की लेकिन बात नहीं बनी । उसके बाद प्रियंका और संपत इसी महीने 13 अक्टूबर को मिले और दोनों भाग गए। उसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ जिले के नोहर में जाकर अपने कुछ दोस्तों की मदद से एक मंदिर में शादी कर ली । शादी की फोटोग्राफ और डिटेल परिवार के लोगों को भेजी तो बवाल मच गया ।

अब दोनों को सता रहा अपनी मौत का डर
 लड़की के दीदी और जीजा ने संपत को जान से मारने की धमकी दे दी।  इस पर पिछले दिनों संपत और प्रियंका दोनों चूरू एसपी से मिले और सुरक्षा की गुहार लगाई है । चूरू एसपी ने संबंधित थाना अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । फिलहाल दोनों परिवार से दूर रह रहे हैं।  संपत और प्रियंका का कहना है कि उन्हें उम्मीद है जल्द ही उनके प्यार को परिवार भी मान देगा ।प्रियंका सेकंड ईयर की छात्रा है तो संपत सातवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है ।संपत निजी काम करता है।

यह भी पढ़ें-बाथरूम में नहाती महिला का बनाया Video, फिर रोजाना बनाने लगा संबंध, वजह होश उड़ा देगी