राजस्थान पुलिस का शर्मनाक वीडियोः गुंडों की तर्ज में महिला को गाड़ी से खींचा-कार में महिला के बगल में बैठा

राजस्थान के जयपुर में मनोहर टोल प्लाजा(Manohar Toll Plaza) पर चेकिंग(Vehicles Checking) के दौरान महिलाओं की गाड़ी रोककर अभद्रता करने वाले तीन पुलिसवालों पर गाज गिरी है। एसपी ने खराब बर्ताव को देखते हुए 2 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एक को एक लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस विभाग की खासी किरकिरी हुई थी।

जयपुर, राजस्थान. जयपुर में मनोहर टोल प्लाजा(Manohar Toll Plaza) पर चेकिंग(Vehicles Checking) के दौरान महिलाओं के साथ बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है। इन पुलिसवालों ने महिलाओं की गाड़ी रोककर अभद्रता की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-नादिया के बाद पश्चिम बंगाल फिर शर्मसार: नरसंहार की वजह से बदनाम हुए बीरभूम में अब आदिवासी लड़की से गैंग रेप

Latest Videos

"

यह है मामला..
मनोहरपुर टोल प्लाजा पर रात्रि में कार सवार महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने दो कांस्टेबल को निलंबित और एक कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया है। पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णनिया ने बताया की रात्रि गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल लीलाधर व कांस्टेबल चालक सुरेंद्र ने लेन-देन की बात को लेकर एक कार को रुकवा कर उसने बैठी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था। जिसका वीडियो वायरल होने पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉन्स्टेबल लीलाधर को लाइन हाजिर कर दिया था और मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णनिया को दी थी। उक्त मामले में एसपी मनीष अग्रवाल ने हेड कॉन्स्टेबल लीलाधर, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र व जितेंद्र कुमार की भूमिका को गलत मानते हुए कॉन्स्टेबल लीलाधर व सुरेंद्र को निलंबित और जितेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया है।

यह भी पढ़ें-झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया हमला, थानाधिकारी का सिर फूटा, 6 पुलिसकर्मी घायल

महिलाओं को कार से खींचा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसवालों ने कार का गेट खोलकर महिलाओं के जबर्दस्ती बाहर खींचा। इस दौरान एक महिला घबराते हुए कहते सुनी गई-''भैया इसे पर्सनली मत लो।' लेकिन पुलिसवालों पर तो जैसे शैतान-सा सवार था। उन्होंने महिलाओं की एक बात नहीं सुनी। एक पुलिसवाले जबर्दस्ती गाड़ी में घुसकर ड्राइविंग सीट पर कब्जा कर लेता है। एक महिला डरकर स्टीयरिंग पकड़ लेती है, लेकिन पुलिसवाला उसे धक्का देता है और कार लेकर थाने चला जाता है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस की किरकिरी हुई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया। हालांकि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें-कार से 7 लोगों को कुचलकर फरार होने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, एक युवक की हुई थी मौत, घायलों का चल रहा इलाज

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts