राजस्थान में करौली के बाद अब ब्यावर में हिंसा: पीट-पीटकर एक युवक को मार डाला, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

राजस्थान में साम्प्रदायिक हिंसा और मारपीट के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन पहले करौली में कुछ बदमाशों में जमकर उत्पात मचाया। अब  ब्यावर से भी एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। 

जयपुर, राजस्थान के करौली शहर में बाइक रैली के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद साम्प्रदायिक हिंसा का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि  ब्यावर से  मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां भीड़ ने एक बाइक सवार युवक की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से शहर में तनाव की स्थिति बन गई। प्रशासन ने इससे निपटने के लिए फौरन सख्ती के आदेश के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

लाठी-डंडा और लोहे के सरिए से किया हमला
दरअसल, यह पूरा मामला ब्यावर के दो गुटों के आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। रविवार सुबह किसी बात को लेकर आसपास के दो दुकानदारों में बहस हो गई, देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। इसी बीत एक पक्ष के लोग भारी संख्या में लाठी-डंडा और लोहे के सरिए लेकर पहुंचे और हमला बोल दिया। इस मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-राजस्थान के करौली में चप्पे-चप्पे पर फोर्स, इंटरनेट बंद, हिंसा रोकने कई IPS-50 डीएसपी और 600 पुलिसकर्मी तैनात

पूरे इलाके को पुलिस ने बनाया छावनी
मामले की जांच कर रहे  ASP सुमित मेहरड़ा ने बताया कि इस वक्त शहर में तनाव की स्थिति है। जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं जिस अस्पताल में घायल भर्ती हैं वहां भी पुलिस तैनात है। वहीं बाजार को छावनी बना दिया गया है। ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। साथ ही  पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिनकी गिरफ्तारियां भी की जा रही हैं।

इस जरा सी बात से शुरू हुआ था विवाद
पुलिस ने जब मामले मी छानबीन की तो बता चला कि मृतक सब्जी का व्यापार करता था और उसकी ब्यावर में  उदयपुर रोड स्थित सब्जी की दुकान है। सुबह उसके बेटे की बाइक दुकान के सामने खड़ी थी। इसी दौरान पास वाले दुकानदार की जीप आई और उसकी बाइक से टकरा गई। बस इसी जरा सी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट तक जा पहुंचा। इसी दौरान बाइक वाले युवक की इस लड़ाई में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के करौली में बाइक रैली पर पथराव, दुकानों को लगाई आग, 42 घायल, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट