rajasthan weather report: राजस्थान के 11 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट, यहां होगी झमाझम बरसात

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि इसके बाद भी गर्मी का असर बना हुआ है। 

जयपुर. राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी जिलों को जमकर भिगो रहे मानसून के आज फिर प्रदेश में रफ्तार के साथ फैलने की संभावना है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं कहीं भारी से अति भारी बरसात की भी संभावना है। इस संबंध में मौसम विभाग ने येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में कई जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बरसात होगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के सात जिलों में भारी तो चार जिलों में भारी से अतिभारी बरसात हो सकती है।

आज इन जिलों में होगी बरसात

Latest Videos

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, टोंक, जिले में कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बरसात की संभावना है। वहीं, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, राजसमंद व सिरोही जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जन व वज्रपात तो जालौर व पाली जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के चित्तौडगढ़़, बारां, झालावाड़ व कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

उमसभरी गर्मी ने फिर सताया
इधर, बरसात से वंचित जिलों में उमस से भरी गर्मी का सितम लगातार जारी है। बुधवार को भी कई जिलों में तापमान में तेजी के साथ गर्मी का दौर जारी रहा। जिनमें पूर्वी राजस्थान में सबसे गर्म 40.1 डिग्री तापमान के साथ करौली व पश्चिमी राजस्थान में 41.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ गंगानगर रहा। 

शुक्रवार को यहां होगी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को भी अच्छी बरसात  के आसार हैं। इस संबंध में मौसम विभग ने पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, राजसमंद और सिरोही जिलों में भारी से भारी बरसात का ऑरेंज जबकि अजमेर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, सीकर व टोंक जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं,  पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जालौर व पाली जिले में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज तो बीकानेर व नागौर जिले में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़े- बांसवाड़ा मे जमकर बरसे बादल, दरिया बन गई सड़कें, जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts