जोधपुर को हिंसा को हुए करीब 6 दिन हो गए हैं, लेकिन यहां की गलियों में सन्नाटा अभी भी पसरा हुआ है।
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर हिंसा को हुए आज 6 दिन हो गए हैं, इस बवाल के बाद प्रशासन ने शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।अब तक उपद्रव करने वाले 25 आरोपी गिरफ्तार हो चुकी है। इन सभी से रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। वहीं इसी बीच इस हिंसा से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसे अब तक का सबसे खतरनाक वीडियो बताया जा रहा है। जिसे आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक शख्स पेट में चाकू घोंपने के लिए बाइक के पीछे दौड़ लगा रहा है।
जब दंगाई चाकू लेकर बाइक के पीछे दौड़ा
दरअसल, सुनारों के मोहल्लों से जुडी इस सुनसान गली में सोमवार को ईद की नमाज के बाद भीड ने इस कदर कहर बरपाया था कि अगर दुकाने खुली होती तो जो होता उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि भीड के बीच और आगे बाइक पर सवार होकर दीपक और उसका भाई दवाई लेकर घर जाते हुए ज्वलेर्स को आगाह कर रहे थे कि पीछे दंगाई आ रहे हैं। यही कारण था कि एक दंगाई इस गली में बाइक पर बैठे दीपक के पीछे पड गया।
युवक ने अपना चेहरा ढक रखा था, लेकिन सीसीटीवी में दिखा
बता दें कि बाइक चला रहा लोकेश भीड में ही तेजी से निकला लेकिन दंगाई उसके पीछे दौडता रहा कुछ दूरी पर जाकर उसने दीपक की पीठ पर एक वार किया उसके बाद दूसरा वार किया तो चाकू पीठ में ही रह गया। सीसीटीव में यह साफ नजर आ रहा है कि सफेद कुर्ता पजामा पहने युवक ने अपना चेहरा ढक रखा था। क्योंकि उसे पता था कि इस पूरे इलाके में सीसीटीवी लगे थे। अब इस युवक की तलाश में पुलिस गलियों की खाक छान रही है। दीपक का अभी एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।