राजस्थान के चुरू में मां का भयानक रूप, पैसों के लिए मासूम बेटी के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो बनाकर पति को भेजा

महिला ने यह वीडियो अपने पति को भेजा और कहा कि यदि वह जल्द से जल्द पैसे नहीं देता है तो वह बेटी को जिंदा मार देगी। मामले में पति ने पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है।

चुरू. राजस्थान के चुरू जिले में एक ऐसी मां का मामला सामने आया है, जिसे देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि मां ऐसी भी होती हैं। अपने पति से पैसे मांगने के लिए अपनी ही ढाई माह की बेटी को उल्टा लटकाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर पति से पैसे मांगे। महिला ने यह वीडियो अपने पति को भेजा और कहा कि यदि वह जल्द से जल्द पैसे नहीं देता है तो वह बेटी को जिंदा मार देगी। मामले में पति ने पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया है कि उसके ससुर और पत्नी ने पहले बच्चे का गर्भपात करवाने की बात भी कही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला चूरू जिले के गाज़सर गांव का है।

सदर थाना अधिकारी गौरव चिड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजसर गांव के रहने वाले प्रकाश नाथ ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी लाडनूं गांव की रहने वाली कृष्णा के साथ हुई थी। 4 महीने पहले कृष्णा के पिता मौकनाथ, प्रकाश नाथ के घर पर आए। कृष्णा के पिता ने कहा कि कृष्णा गर्भवती है और उसे ब्लड बहुत कम है। ऐसे में प्रकाश बच्चे का गर्भपात करवा दें, लेकिन प्रकाश ने गर्भपात करवाने से साफ मना कर दिया और कृष्णा को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ब्लड चढ़ाया। कृष्णा के पिता ने उसकी छोटी बहन की शादी प्रकाश के छोटे भाई से करवाने को कहा और बदले में 50 हजार रुपए मांगे। ऐसे में प्रकाश के पिता चावल नाथ ने 50 हजार रुपए भी दे दिए। 

Latest Videos

कुछ दिनों बाद ही कृष्णा के बेटी हुई। थोड़े दिन बाद ही कृष्णा के पिता मौलकनाथ कृष्णा और बेटी मोनिका को अपने साथ गांव ले गए। प्रकाश नाथ कई बार उन्हें लेने गांव गया लेकिन कृष्णा और उसके पिता नहीं माने। दोनों ने प्रकाश से 1 लाख रुपए मांगे। अब कृष्णा ने प्रकाश को व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा जिसमें वह अपनी बेटी मोनिका को उल्टा लटकाए हुए हैं और कह रही है कि 1 लाख रुपए दो वरना तेरी बेटी को जान से मार दूंगी। साथ ही प्रकाश के पिता चावल नाथ का पुतला बनाकर उसे शराब भी पिला रही है। थानाधिकारी गौरव ने बताया कि फिलहाल प्रकाश की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के बूंदी में एक जज का सख्त आदेश, कहा- स्वर्गलोक तलाशो या पाताल लोक लेकिन 'भगवान' को लेकर आओ 

ऑनलाइन गेमिंग में किया ब्रेनवॉश, लड़की को लेने कतर से दौसा आया, बिहार में सामने आई शॉकिंग कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025