नागौर में गैंगवार: पेशी पर आए गैंगस्टर संदीप शेट्टी को हरियाणा के शूटर्स ने भूना, खून से सनी बॉडी उठा ले गए

राजस्थान में सालों बाद एक बार फिर गैंगवार एक्टिव हो चुकी है। यहां नागौर कोर्ट में पेशी पर आए एक गैंगस्टर पर हरियाणा से आए शूटर्स ने धना धन फायरिंग कर दी। जिसमें गैंगस्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 19, 2022 8:55 AM IST / Updated: Sep 19 2022, 05:52 PM IST

नागौर. राजस्थान में सालों बाद एक बार फिर गैंगवार एक्टिव हो चुकी है। यहां नागौर कोर्ट में पेशी पर आए एक गैंगस्टर पर हरियाणा से आए शूटर्स ने धना धन फायरिंग कर दी। जिसमें गैंगस्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया। अचानक कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर शूटर गैंगस्टर के शव को भी अपने साथ ले गए।

 गैंगस्टर संदीप शेट्टी जैसे ही गाड़ी से उतरा और होने लगी फायरिंग
दरअसल. घटना करीब 20 मिनट पहले नागौर के जिला कोर्ट में हुई। यहां नागौर इलाके के कुख्यात गैंगस्टर संदीप शेट्टी को कोर्ट में इसी मामले में तहसील के लिए लाया गया था। जब उसे पुलिस की गाड़ी से नीचे उतारा जा रहा था इसी दौरान एक गाड़ी में सवार कुछ शूटर्स ने उस पर दनादन फायर शुरू कर दिए। इसके बाद गैंगस्टर की सुरक्षा कर रही पुलिस भी परे हट गई। गोलियों की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मची। लोग अपनी जगह को छोड़कर चले गए। इसी बीच शूटर्स ने मौके का फायदा उठाकर गैंगस्टर संदीप शेट्टी के शव को भी अपने साथ ले लिया।

Latest Videos

संदीप शेट्टी को लगीं कई गोलियां....
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना में संदीप शेट्टी को कई गोलियां लगी है। घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि इससे पहले ऐसा ही एक मामला राजधानी नई दिल्ली में आया था। जहां भी कोर्ट परिसर में गोली चली थी।

चार को लगी गोली...एक की मौत तीन सीरियस
बताया जा रहा है इस गैंगवार में 4 लोगों को गोली लगी है एक आदमी मौत हो गई है। वहीं तीन उसके साथी हैं और एक वकील है, तीनों  एडमिट हैं। जिसमें से दो की हालत बहुत सीरियस बताई जा रही है। वहीं एडीजी एटीएस और एसओजी जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो गए हैं।

वीडियो में देखिए सरेआम गुंडागर्दी



यह भी पढ़ें-राजस्थान में भाजपा नेता के घर पर हमला, बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें